डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस में भूचाल तेज हो रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू के बाद कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना, पंजाब कांग्रेस के कैशियर चहल के बाद अब पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र ढींगरा ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। योगेंद्र ढींगरा को नवजोत सिद्धू ने महासचिव के पद पर नियुक्त किया था।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू पर हमला बोला है। कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिद्धू ड्रामेबाज हैं। सिद्धू किसी अन्य सियासी दल में जाना चाहते हैं। जिससे इस्तीफे का ड्रामा कर रहे हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में क्यों भावुक हुए Punjab के CM चरणजीत चन्नी, देखें
https://youtu.be/5Qbe0xII0NM