डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में दिन दहाड़े 15 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कमिश्नरेट के दिशानिर्देशों पर एडीसीपी हरप्रीत सिंह बैनीपाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने सिक्का अस्पताल के बाहर हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए सीआईए-1 के प्रभारी रमनदीप कुमार ने बताया कि थाना न:4 के प्रभारी राजेश कुमार के साथ टीम बना कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिन्होंने सोची समझी साजीश के तहत 20 सितंबर को सिक्का अस्पताल के डॉक्टर सीपी सिक्का की पत्नी विजय सिक्का से 15 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए थे।
टैक्निकल ढंग से लूट को ट्रेस
पुलिस ने टैक्निकल ढंग से लूट को ट्रेस करते हुए आरोपियों से 12 लाख 38 हजार रुपये की नकदी वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकिल और गुलाबी बैग बरामद किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपियों रोहित मुखिया जो खौसला अस्पताल में काम करता था उसने विजय सिक्का की रैकी की थी कि वह किस समय अस्पताल से निकलकर पैसे जमा करवाने बैंक में जाया करती है।
लूट की सारी प्लानिंग खौसला अस्पताल के सर्वंट क्वाटर में की गई थी। 3 आरोपी लूट की घटना को अंजाम देकर बिहार फरार हो गए थे, जिन्हे बिहार से और 1 आरोपी को जालंधर से काबू किया गया पकडे गए आरोपियों की पहचान रोहित मुखिया पुत्र मुकेश्वर मुखिया वासी बिहार हाल वासी डा. खोसला अस्पताल, विष्णु देव, चांद शेखर उर्फ छोटू दोनों पुत्र कपलेश्वर मुखिया वासी गोल्डन एविन्यु फेस-2, मनोज कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी अजीत नगर के तौर पर बताई जा रही है।
इस्तीफे के बाद Navjot Sidhu ने कहा – मैं अडूंगा, मैं लडूंगा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-ihoTy2y6Z0







