डेली संवाद, नई दिल्ली
पंजाब में चल रहे सियासी भूचाल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में मुलाकातों का दौर जारी है। बुधवार शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, वहीं आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस में हलचल मची हुई है।
पंजाब कांग्रेस जहां नवजोत सिद्धू के इस्तीफे से अभी उबर नहीं पाई है, वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह के नए पैंतरे से कांग्रेसियों के होश उड़ गए हैं। अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि किसानों के मुद्दे को लेकर शाह से मुलाकात हुई है, लेकिन इस मुलाकात के मायने में कहीं अलग हैं।
अब वीरवार सुबह कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है, जिससे पंजाब से लेकर दिल्ली तक हलचल मची हुई है। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि पंजाब के लिए नवजोत सिद्धू खतरा है।
इस्तीफे के बाद Navjot Sidhu ने कहा – मैं अडूंगा, मैं लडूंगा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-ihoTy2y6Z0







