डेली संवाद, मोरिंडा (रूपनगर)
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जो 58 साल का हो गया है वो सरकारी कर्मचारी अधिकारी अपनी सीट खाली करे, ताकि नए नौजवानों के लिए सीट खाली हो सके। इसके लिए स्पष्ट कानून है जिनके 58 साल पूरे हो गए हैं वो छुट्टी करके जाएं। नए लड़कों को भर्ती किया जाए। इसके लिए तय कर लिया गया है और किसी को भी इसमें राहत नहीं दी जाएगी।
उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी का काम करें। अगर उन्होंने अपनी बात रखनी है तो पार्टी फोरम का इस्तेमाल करें। मोरिंडा में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सिद्धू पार्टी का काम करें। हम दोनों तालमेल से काम करें, हम काम करना चाहते हैं और कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि कोई किसी तरह की आपसी कोई बात पसंद नहीं आ रही तो पार्टी फोरम में बैठकर कोआर्डिनेशन कमेटी में आकर बात की जा सकती है। चन्नी ने कहा कि खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि आम लोगों के बीच से चुना हुआ नुमाइंदा आगे है। आम साधारण बंदा है। सरकार का काम है वो ईमानदारी से का करे और सबको साथ लेकर चले।
डीजीपी लगेगा तभी, जब केंद्र का पैनल आएगा
चन्नी ने सिद्धू के ट्वीट पर कहा कि अभी डीजीपी की नियुक्ति होनी है। इसके लिए सीधा सा कानून है और मैंने सिद्धू साहिब से इस बारे में बात की है। उन्हें पता है। चन्नी ने कहा कि पंजाब का डीजीपी लगाने के लिए उन अफसरों के नाम केंद्र सरकार को भेजे गए हैं, जिनकी सेवा तीस साल पूरी हो चुकी है। तीन नाम का पैनल केंद्र सरकार ने हमें भेजना है। उन्हीं नामों को लेकर सिद्धू साहिब से भी और विधायकों-मंत्रियों से बातचीत करके डीजीपी लगाया जाएगा। डीजीपी लगेगा तभी, जब केंद्र का पैनल आएगा। अभी अस्थायी प्रबंध किए गए हैं।
आपको बता दें कि नवजोत सिद्धू ने आज ट्वीट कर के चन्नी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने डीजीपी और एजी की नियुक्त को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। सिद्धू के इसी ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है।
2.85 लाख परिवारों के कर्जे हुए हैं माफ
चन्नी ने कहा कि पंजाब में खेत मजदूर के लिए पांच सौ बीस करोड़ रुपये के कर्जे माफ किए जा रहे हैं। पच्चीस हजार रुपये तक के कर्जे जो ब्याज लगकर लाखों में पहुंच गए हैं वो मूल और ब्याज दोनों माफ किए जा रहे हैं। पंजाब के 2.85 लाख परिवारों का कर्जा माफ किया जा रहा है। इसमें हलका चमकौर साहिब के 7450 परिवार शामिल हैं।
पंजाब के लाल लकीर के अंदर रहने वाले लोगों के मकान की जगह का मकान में रह रहे परिवार को मालिक बनाया जा रहा है। इससे उन्हें कर्जा लेने, बेचने खरीदने में आसानी हो। गांवों के लोगों के बीच झगड़े न हों और लोग अमन प्यार के साथ एकजुटता के साथ रहें। चन्नी ने कहा कि शहरों में भी ऐसे लोग जो स्लम एरिया में रहते हैं उन्हें भी बसेरा स्कीम के तहत जगह की सनद करवाकर दे रहे हैं।
CRUISE में चल रहा था नंगा नाच, चल रही थी RAVE PARTY, देखें
https://youtu.be/c_apxZsEIWA