जालंधर के दानामंडी पहुंचे कैबिनेट मंत्री परगट सिंह, बोले – धान का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने आज जालंधर के दानामंडी का दौरा किया। उनके साथ सांसद चौधरी संतोख सिंह, विधायक बावा हैनरी और सुरिंदर चौधरी व डीसी घनश्याम थोरी भी थे।

कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने दाना मंडी में किसानों और आढ़तियों से बात करते हुए कि धान की खरीद में कोई मुश्किल नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि धान के एक एक दाने की खरीद सरकार करेगी।

इस मौके पर उनके साथ एसडीएम बलबीर राज सिंह, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा, सैक्रेटरी सुरिंदर पाल शर्मा, जिला मंडी अफसर मुकेश कैले, जालंधर कैंट मार्केट कमेटी के चेयरमैन भूपिंदर सिंह, सोनू खालसा, प्रीत खालसा, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कशमीरी लाल मौजूद थे।

CRUISE में चल रहा था नंगा नाच, चल रही थी RAVE PARTY, देखें

https://youtu.be/c_apxZsEIWA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *