नवजोत सिद्धू का CM चन्नी पर बड़ा हमला, कहा – DGP और AG को तुरंत हटाएं, वर्ना मुंह नहीं दिखा पाएंगे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चडीगढ़
पंजाब कांग्रेस (Congress) की प्रधानधी से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का तेवर तल्ख होता जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर पंजाब सरकार (Punjab) पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर भी निशाना साधा।

नवजोत सिद्धू ने सरकार से मांग की है कि साल 2015 की बेअदबी मामले में अटॉर्नी जनरल और डीजीपी को हटाया जाए। सिद्धू ने कहा, ‘बेअदबी के मामलों में न्याय की मांग और नशीली दवाओं के व्यापार के मुख्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए साल 2017 में हमारी सरकार आई और उनकी विफलता के कारण, लोगों ने पिछले सीएम को हटा दिया। अब एजी/डीजी नियुक्तियां पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रही हैं। उन्हें बदला जाना चाहिए वरना हम चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।’

साल 2015 में पंजाब के फरीदकोट में सिख धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले में पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। यह उन मुद्दों में से एक है, जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच विवाद हुआ। बीते दिनों पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक, अटॉर्नी जनरल और ‘दागी’ नेताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाया था।

CRUISE में चल रहा था नंगा नाच, चल रही थी RAVE PARTY, देखें

https://youtu.be/c_apxZsEIWA
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *