डेली संवाद, जालंधर
उत्तर भारत का प्रसिद्ध त्योहार श्री छठ पूजा महापर्व को लेकर जालंधर के लोगों में खासा उत्साह है। बावजूद इसके नहर में पानी न आने से लोगों में रोष भी है। नहर में पानी नहीं आने पर छठ पूजा भक्तो में आक्रोश है।
शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन बीपी गुप्ता ने कहा कि नहर में पानी न आने से इस बार छठ पूजा को लेकर लोगों में रोष है। उन्होंने डीसी को पत्र लिख कर मांग की है कि नहर में पानी प्रवाहित किया जाए, जिससे भक्तों को परेशानी न आएय़
पढ़ें शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट का पत्र
AKALI DAL के वर्करों पर लाठीचार्ज। SUKHBIR BADAL समेत कई घायल
https://www.youtube.com/watch?v=VjL8TCqAZIY
लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें








