मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू के बीच आपात बैठक, DGP और AG को लेकर CM ले सकते हैं बड़ा फैसला

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के बीच बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में डीजीपी और एडवोकेट जनरल को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसके बाद पंजाब कैबिनेट की मीटिंग शुरू होगी।

आपको बता दें कि पंजाब के डीजीपी इकबाल सिंह सहोता और एडवोकेट जनरल एपीएस द्योल को लेकर नवजोत सिद्धू लगाकार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। सिद्धू ने पार्टी हाईकमान से साफ कहा है कि अगर इन अफसरों को लेकर चलना है, तो उनका मोर्चा जारी रहेगा।

पंजाब कैबिनेट की बैठक 3 बजे शुरू होगी

पंजाब कैबिनेट की बैठक 3 बजे शुरू होनी है, उससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिद्धू के बीच हो रही ये बैठक अहम मानी जा रही है। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि कैबिनेट की मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। कहा जा रहा है कि डीजीपी इकलाब प्रीत सहोता और एडवोकेट जनरल एपीएस दयोल को हटाने का फैसला हो सकता है।

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *