पूनम पांडे के पति Sam Bombay मारपीट के आरोप में गिरफ्तार, घायल एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती

Daily Samvad
3 Min Read

मुंबई। एक्ट्रेस पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Poonam Pandey Husband Arrested)। पूनम पांडे ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है, बुरी तरह घायल एक्ट्रेस को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सिर, आंखों और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं. पुलिस ने सैम पर भारतीय दंड सहिंता के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

पूनम को सिर और आंख में आई चोट

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम पांडे ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों के बीच सैम की पहली पत्नी अलवीरा को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सैम ने उनके सिर को दीवार में मार दिया, जिससे उनके सिर में काफी चोट आई हैं. उन्हें एक आंख से देखने में भी परेशानी हो रही है. पूनम पांडे की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सैम को अरेस्ट कर लिया. पूनम पांडे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हालांकि ये पहली बार नहीं हैं जब एक्ट्रेस ने अपने पति पर मारपीट की शिकायत की हैं. इससे पहले 2020 में भी उन्होंने शादी के कुछ दिन बाद ही सैम पर गोवा में मारपीट का आरोप लगाया था. इस शिकायत में उन्होंने कहा ता कि उनके पति ने उनके साथ छेड़छाड़ की और मारपीट के बाद गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी।

पहले भी मारपीट का आरोप लगा चुकी हैं एक्ट्रेस

ये घटना गोवा के कानाकोना गांव की हैं. खबरों के मुताबिक ये दोनों यहां अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. तब भी सैम पर आईपीसी की धारा 353, 506 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे की शादी पिछले साल 10 सितंबर को हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था. गोवा में दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद पूनम ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. उस वक्त उन्होंने कहा था “कौन सी शादी में उतार चढ़ाव नहीं होते?”

लेटेस्ट हिन्दी न्यूज के लिए इसे क्लिक करें और हमारे Telegram ग्रुप को अभी ज्वाइन करें













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *