डेली संवाद, जालंधर
विश्व प्रसिद्ध परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज अपनी फकीरी मौज में पवित्र धरती पंजाब में पधार रहे हैं। ये ऐसे महात्मा हैं जिनके दर्शन करने, सत्संग सुनने और अपनी बात कह देने मात्र से लोगों की दुख तकलीफों में राहत मिले लगती है और भाव भक्ति के अनुसार मनोकामना भी पूरी हो सकती है।
जय गुरु देव संगत के प्रांतीय प्रधान दीनानाथ जायसवाल ने पूरे पंजाब के संगत को सत्संग व नाम दान प्रोग्राम में आमंत्रित किया है। उन्होंने सभी सत्संगियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी 24 नवंबर 2021 को दिन में 11:00 बजे से होने वाले प्रवचन कार्यक्रम में अवश्य पधारें।
इस मौके पर विनोद कुमार, गया प्रसाद सिंह, तिरुपति नारायण शुक्ला, बद्री प्रसाद, प्रदीप, रामजन्म, जितेंद्र, अभिषेक, बृजेश, ब्रजकिशोर, देवी प्रसाद, मुकेश, राजू पाल आदि उपस्थित थे।
रिहाईशी इलाके मेंं घुसा ओवरलोड ट्रक, फिर हुआ बड़ा हादसा
https://youtu.be/ZfgxRwyyibQ








