जालंधर वेस्ट हलका: मॉडल हाउस में MLA रिंकू ने किया दफ्तर का उद्घाटन, पार्षद टिक्का ने कराया डोर-टू-डोर, लोगों ने नोटों और फूलों के हार पहनाकर किया स्वागत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक सुशील कुमार रिंकू ने मंगलवार को मॉडल हाउस में दफ्तर का उद्घाटन एक बुजुर्ग से कराया। इसके बाद पार्षद ओंकार राजीव टिक्का ने उनको इलाके में डोर-टू-डोर कराया। जहां लोगों ने नोटों के हार, फूलों के हार और माता की चुनरी पहनाकर उन्हें अपने भावी विधायक के रूप में भव्य स्वागत किया।

लोगों ने उनके जिंदाबाद के नारे भी लगाए। लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि 20 फरवरी को एक-एक वोट उनको ही देकर भारी बहुमत से जिताया जाएगा। लोगों को आस है कि दूसरी बार जीतने के बाद पंजाब सरकार में रिंकू मंत्री पद हासिल करेंगे और वेस्ट हलके के विकास की रफ्तार दोगुणा हो सकेगी।

मॉडल हाउस में सबसे पहले विधायक रिंकू ने पहुंच कर वहां बनाए गए चुनाव दफ्तर का उद्घाटन किया। हालांकि उन्होंने खुद इस दफ्तर का फीता नहीं काटा, बल्कि वहां के एक बुजुर्ग से उद्घाटन कराया। इसके बाद वह घर घर अपने लिए वोट मांगने गए।

दफ्तर के उद्घाटन मौके पर उन्होंने कहा कि मॉडल हाउस में उन्होंने बहुत कुछ कराया है। आगे भी विकास की रफ्तार ऐसे ही आगे बढती रहेगी। वह इस हलके को विकास के तौर पर सबसे अहम बनाना चाहते हैं। इसलिए लोगों का विश्वास और साथ चाहिए।

AAP के नेता पर महिलाओं ने लगाए सनसनीखेज आरोप

https://youtu.be/-lyVBHecYoQ





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *