जालंधर का रियल एस्टेट कारोबारी और कबड्डी प्लेयर जीता मौड़ इंटरनेशनल ड्रग्स डीलर निकला, रिटायर्ड DSP विमल कांत समेत थानेदार भी था पार्टनर, सभी गिरफ्तार, कई रियल एस्टेट कारोबारी STF की जांच की जद में

Daily Samvad
3 Min Read

Big news

डेली संवाद, जालंधर
कपूरथला से बड़ी खबर है। पंजाब पुलिस ने हाई प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रंजीत सिंह उर्फ जीता मोड़ को गिरफ्तार किया है। रंजीत सिंह के साथ इस धंधे में जालंधर में काफी अर्से तक तैनात रहे पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी विमल कांत और एक थानेदार को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जीता मोड़ को करनाल से काबू किया है। फिलहाल इस मामले में आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।  जानकारी के मुताबिक ड्रग्स के जरिए जीता मोड़ काला कमाई कर रहा था जो करोड़ों रुपए रियल एस्टेट और जमीन की खरीद-फरोख्त में इन्वेस्ट करते रहा। रंजीत उर्फ जीता मोड़ पंजाब के कपूरथला जिला में आलीशान बंगले में रहता है और उसके पास ऑडी बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियां है।

थानेदार निकला ड्रग्स डीलर

सूत्रों से पता चला है कि जीता मोड़ पुलिस सुरक्षा के बीच ड्रग सप्लाई करता था। हैरानी वाली बात तो यह है कि इसको उसकी सुरक्षा में लगाए गए थानेदार उसके ड्रग्स डील के पैसे का हिसाब रखता था। सूत्रों से पता चला है कि रंजीत जीता की कोठी से मिली आलीशान गाड़ियां एसटीएफ ने जब्त कर ली है। रंजीत के घर से एक हथियार 100 ग्राम नशीला पदार्थ और नकदी बरामद की गई है।

सूत्रों के मुताबिक रंजीत के संपर्क में अमेरिका में रहने वाले गुरजंट सिंह तथा कनाडा के कबड्डी प्लेयर देवेंद्र सिंह भी है। एसपीएफ ने जीता मोड़ के खिलाफ बुधवार को एफ आई आर दर्ज की थी। सूत्रों ने बताया कि जीता मोड़ विदेश भागने की तैयारी में था। जहां एसटीएफ ने उसे काबू कर लिया। सूत्र बताते हैं कि थानेदार मनीष के पास से भी पुलिस को तीन लाख और लैपटॉप बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया गया है।

जीता मोड़ के गिरफ्तार होने से जालंधर के रियल स्टेट कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है क्योंकि कई रियल स्टेट के कारोबारियों का जीता मोड़ से सीधे कनेक्शन हैं,बजो उसके धंधे में इन्वेस्टर भी हैं और उनके साथ धंधा भी कर रहे हैं। एसटीएफ जीता मोड़ के इन साथियों के भी खाते खंगाल सकती है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar