Punjab Election: प्रदेश में 1304 उम्मीदवार मैदान में, 315 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) पंजाब के कार्यालय पंजाब की तरफ से चुनाव के लिए पुख़्ता बन्दोबत किये जा रहे हैं जिससे पंजाब में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को यकीनी बनाया जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने मीडिया को जानकारी दी।

राजू ने बताया कि राज्य की समूची मशीनरी शांतमयी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को यकीनी बनाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 21499804 वोटर हैं जिनमें 11298081 पुरुष, 10200996 महिला और 727 ट्रांसजैंडर हैं। 117 हलकों में 1304 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 1209 पुरुष, 93 महिला और दो ट्रांसजैंडर शामिल हैं।

315 उम्मीदवार अपराधिक पृष्टभूमि वाले

उन्होंने बताया कि कुल 1304 उम्मीदवारों में से 231 राष्ट्रीय पार्टियों, 250 प्रांतीय पार्टियों, 362 ग़ैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों से सम्बन्धित और 461 आज़ाद उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ रहे 315 उम्मीदवार अपराधिक पृष्टभूमि वाले हैं।

डॉ. राजू ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों वाले 14684 स्थानों पर 24689 पोलिंग स्टेशन और 51 ऑगज़ीलरी पोलिंग स्टेशन स्थापित किये गए हैं, जिनमें से 2013 की पहचान गंभीर, जबकि 2952 संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि 1196 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 196 महिला संचालित पोलिंग स्टेशन और 70 दिव्यांगों द्वारा संचालित पोलिंग स्टेशन होंगे। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग स्टेशनों की वैबकास्टिंग की जा रही है।

28328 बैलट यूनिट और 24740 ईवीऐम-वीवीपैट

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 28328 बैलट यूनिट और 24740 ईवीऐम-वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 6 विधान सभा हलके — 52-खरड़, 59 -साहनेवाल, 61-लुधियाना दक्षिणी, 67-पायल, 110-पटियाला ग्रामीण और 115-पटियाला में दो-दो बैलट यूनिट हैं।

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये डॉ. राजू ने बताया कि तीन विशेष स्टेट ऑबज़रवरों के अलावा, भारत निर्वाचन आयोग ने 65 जनरल ऑबज़रवर, 50 व्यय पर्यवेक्षक और 29 पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं, जो पैनी नज़र रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सहायता के लिए 2083 सैक्टर अफ़सर तैनात किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 17 विधान सभा हलकों की शिनाखत व्यय संवेदनशील के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा कि 117 डिसपैच सैंटर और 117 कुलैकशन सैंटर हैं, जब कि राज्य में 67 स्थानों पर 117 ईवीऐम स्ट्रांग रूम स्थापित किये गए हैं।

हर पोलिंग स्टेशन पर पीने वाला साफ़ पानी

उन्होंने कहा कि हर पोलिंग स्टेशन पर पीने वाला साफ़ पानी, टैंट और कुर्सियों समेत कम से कम सुविधाओं, कम से कम एक व्हील चेयर की उपलब्धता को यकीनी बनाया जायेगा। इसके इलावा, हरेक पोलिंग स्टेशन पर दस्ताने, सैनीटाईज़र, साबुन और मास्क समेत कोविड-19 सामग्री होगी, जबकि अवशेष के उचित निपटारे के लिए कूड़ादान और रंगदार थैला रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टाफ को खाना और रिफरैशमैंट मुहैया करवाई जायेगी।

डॉ. राजू ने पोलिंग स्टेशनों पर आने वाले वोटरों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने समेत कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना करने की भी अपील की। उन्होंने आगे बताया कि 80 साल से अधिक उम्र के 444721 व्यक्ति, 138116 दिव्यांग वोटर और 162 कोविड-19 मरीज़ों को पोस्टल बैलट सुविधा के लिए फार्म डी मुहैया करवाए गए हैं।

80 हथियारों से और 18 अन्य मामले हैं

उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 18 फरवरी, 2022 तक अलग-अलग इनफोरसमैंट टीमों ने 500.70 करोड़ रुपए कीमत का सामान ज़ब्त किया है। उन्होंने बताया कि पंजाब आबकारी विभाग की निगरान टीमों ने 35.43 करोड़ रुपए की 58.18 लाख लीटर शराब ज़ब्त की है। इसी तरह, इनफोरसमैंट विंगों ने 368.60 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ भी बरामद किये हैं और 32.52 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी ज़ब्त की है।

डॉ. राजू ने बताया कि राज्य में 9 जनवरी, 2022 से 18 फरवरी, 2022 तक 3467 एफआईआरें दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि कुल 3467 एफआईआरज़ में से 93 आई.पी.सी., 22 आर.पी. एक्ट, 203 प्रॉपर्टी डीफसमैंट, 40 कोविड-19 से सम्बन्धित, 902 एन.डी.पी.एस. के अंतर्गत, 2109 आबकारी से सम्बन्धित, 80 हथियारों से और 18 अन्य मामले हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *