टांडा (होशियारपुर)। चोरी के मामले में शक के आधार पर काबू किए गए एक व्यक्ति के थाने में देर रात आत्महत्या करने से पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है। मामला होशियारपुर के टांडा थाने का है। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पहचान राकेश भट्टी पुत्र राम चंद निवासी मोहल्ला रामदास नगर, टांडा के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात थाना के मुंशी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी अनुसार राकेश भट्टी को गत दिवस पुलिस ने बाद दोपहर करीब 3.30 बजे शक के आधार पर काबू किया था। पुलिस ने उससे कुछ समय तक पूछताछ की थी। बाद में उसे रात को थाने में एक कमरे में रखा गया था।
इस दौरान राकेश ने कमरे के अंदर से बंद कर लिया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही टांडा के डीएसपी राज कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की।
डीएसपी राज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। जबकि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए नाइट मुंशी सहित चार मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया गया है।