पंजाब: अभिनेता साेनू सूद के खिलाफ माेगा के पुलिस थाने में FIR दर्ज, नए विवाद में फंसे सोनू

Daily Samvad
3 Min Read

मोगा। फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) के खिलाफ थाना सिटी-1 में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रविवार देर रात केस दर्ज किया है। जिस इंडेवर कार में सोनू सूद को पर्यवेक्षक के निर्देश पर पुलिस ने रोका था, उसको इंपाउंड कर दिया है। एसडीएम सतवंत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पर्यवेक्षक के आदेश पर सीधे एसएसपी के स्तर पर हुई है। उन्होंने गाड़ी इंपाऊंड नहीं कराई है।

नियम अनुसार 4 लोग मतदान वाले दिन कोई गाड़ी में नहीं घूम सकते थे। हालांकि सोनू सूद एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रविवार की शाम को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हाे चुके हैं। गाड़ी रोके जाने के बाद साेनू ने मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी। उनका आराेप था कि मोगा विधानसभा क्षेत्र में अकाली प्रत्याशी मतदाताओं को पैसे आदि बांटकर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं।

साेनू मुंबई के कुछ लोगों के साथ कर रहे थे प्रचार

थाना सिटी-1 में दर्ज एफआइआर के अनुसार सूचना मिली थी कि सोनू सूद मुंबई के कुछ लोगों के साथ अपनी बहन मालविका सूद के लिए प्रचार कर रहे थे। बहन मालविका सूद ने कांग्रेस की मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है।

हालांकि वह जिस कार में सवार थे वह खुद सोनू सूद के नाम पर नहीं है। थाने के रिकार्ड के अनुसार गाड़ी दत्त रोड मोगा निवासी हरविंदर सिंह उर्फ काला के नाम पर है। हालांकि ये कार अक्सर सोनू सूद के आवास पर ही खड़ी रहती। वह चुनावों में इसका प्रयोग कर रहे थे।

साेनू सूद ने आराेपों को नकारा

एफआइआर में जिक्र किया गया है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी हरप्रीत सिंह ने दावा किया कि उन्हें एक मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू अपनी बहन के लिए मुंबई के लोगों के साथ प्रचार कर रहे हैं जब वह मौके पर पहुंचे तो सोनू लंडेके में एक मतदान केंद्र के बाहर कार में सवार थे।

सोनू सूद अपने ऊपर लगे आरोपों को पहले ही नकार चुके हैं, उनका कहना है हिक उन्हें सूचना मिली थी कि अकाली प्रत्याशी बरजिंदर सिंह बराड़ उर्फ ​​मक्खन मतदान केंद्र के बाहर स्थित पार्टी बूथ में बैठे हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रहे थे। इसी सूचना के आधार पर वे गए थे।

नवजोत सिद्धू पर इंडस्ट्रियलिस्ट ने लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें

https://youtu.be/DWSSq33i2Yk















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *