डेली संवाद, मोगा
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अकाली दल एक्शन में आ गया है। अकाली दल ने पूर्व मेयर अक्षित जैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के बाद की गई है।
जत्थेदार तोता सिंह की कोठी पर अकाली दल के जिला अध्यक्ष तीरथ सिंह ने मोगा विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल के प्रत्याशी बरजिंदर सिंह बराड़ की मौजूदगी में यह घोषणा की। उनका आरोप था कि पूर्व मेयर ने पार्टी के साथ गद्दारी की है।
उन्होंने चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद की मदद की है। इस मौके पर अकाली दल के शहरी जिलाध्यक्ष प्रेमचंद भी मौजूद थे। बता दें कि मालविका सूद अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं।
नवजोत सिद्धू पर इंडस्ट्रियलिस्ट ने लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
https://youtu.be/DWSSq33i2Yk