पंजाब: लव मैरिज के बाद पत्नी से कहासुनी, नाराज कारोबारी ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

Daily Samvad
2 Min Read

shoot out

तरनतारन। तरनतारन के पट्टी स्थित बुलेट मोटरसाइकिल की एजेंसी के डीलर गुरसिमर सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विधानसभा चुनावों के दौरान युवक का लाइसेंसी रिवाल्वर जमा नहीं किया गया था। इसकी वजह से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

तरनतारन के मोहल्ला खालसापुर रोड निवासी सुरिदर सिंह छाबड़ा की जंडियाला रोड रेलवे फाटक के पास बुलेट मोटरसाइकिल की एजेंसी थी। करीब दो वर्ष पहले छाबड़ा की मौत हो गई, जिसके बाद एजेंसी की जिम्मेदारी उनकी पत्नी निभाने लगी। छाबड़ा के बेटे गुरमिसर सिंह ने पट्टी स्थित तरनतारन रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल की एजेंसी खोली थी।

परिवार के खिलाफ लव मैरिज की

करीब सात माह पहले गुरसिमर सिंह ने अपने परिजनों की मर्जी खिलाफ पट्टी निवासी युवती के साथ लव मैरिज करवाई थी। इससे नाराज परिजनों ने उसे बेदखल कर दिया था। गुरसिमर सिंह अपनी पत्नी के साथ एजेंसी के पास किराये पर कमरा लेकर रहता था। बताया जा रहा है कि गुरसिमर का कुछ दिनों से अपनी पत्नी के साथ कथित तौर पर कहा-सुनी हुई।

सोमवार की रात युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। गौर हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरसिमर सिंह ने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर जमा नहीं करवाया था। जिसके चलते पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल उठ रहे है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *