पांच साल तक के बच्चों को खुराक पिलाकर देश को बनाएंगे पोलियो मुक्त: संदीप नारंग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नार्थ विधानसभा के वार्ड नंबर 3 स्थित गांधी नगर में गौतम क्लीनिक के प्रमुख डॉक्टर सोहनलाल गौतम की ओर से बच्चों के लिए पोलियो कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवक श्री संदीप नारंग शामिल हुए। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवक संदीप नारंग ने कहा कि डॉक्टर सोहनलाल गौतम का यह प्रयास सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है ऐसे में हर डॉक्टर को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मुझे खुशी है कि डॉक्टर गौतम अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। इसलिए डॉक्टरों को अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी के साथ निभानी चाहिए।

इंसान की जिंदगी तबाह कर देती है

उन्होंने कहा पोलियो ऐसी बीमारी है जो किसी भी इंसान की जिंदगी तबाह कर देती है। पता है इस के खात्मे के लिए डॉक्टर सोहनलाल गौतम की ओर से लगाया गया यह कैंप काफी सराहनीय है। वही डॉक्टर सोहनलाल गौतम ने कहा कि पोलियो कैंप लगाने के पीछे उनका मकसद सिर्फ इतना था कि देश में किसी को भी यह बीमारी ना हो।

उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस तरह के प्रयास करते रहेंगे। रविवार को आयोजित कैंप में करीब 80 से भी अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। इस मौके पर युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के अध्यक्ष एवं युवा नेता सुशील तिवारी ,डॉ सोहन लाल गौतम साहिब अमित अंजू सैनी गुरदीप कौर अमनदीप कौर परमजीत कौर समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे।

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र ने बयां किए अपने दर्द, देखें

https://youtu.be/MHOPL6KPHHE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *