निगम कमिश्नर करणेश शर्मा, MTP और ATP के खिलाफ पंजाब लोकपाल और विजीलैंस में शिकायत, फगवाड़ा गेट मार्कीट में रेजिडेंशियल रजिस्ट्री पर अवैध कामर्शियल शोरूम बनवाने और सलेमपुर मुसलमाना में कई एकड़ में अवैध कालोनी कटवाने का आरोप

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के कमिश्नर करणेश शर्मा. एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी राजिंदर शर्मा के खिलाफ पंजाब लोकपाल और विजीलैंस ब्यूरो में शिकायत की गई है। यह शिकायत फगवाड़ा गेट मार्कीट में रेजिडेंशियल रजिस्ट्री वाले प्लाट पर दो मंजिला कामर्शियल शोरूम बनवाने और सलेमपुर मुसलामान में भू-माफिया से मिलकर अवैध कालोनी कटवाने का आरोप लगा कर की गई है।

पंजाब लोकपाल और विजीलेंस ब्यूरो को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि फगवाड़ा गेट मार्कीट में रेजिडेंशियल प्लाट पर आवासीय नक्शा पास किया गया, लेकिन मौके पर दो मंजिला कामर्शियल शोरूम बना दिया गया। इसके साथ ही प्रताप बाग चौक के सामने दो मंजिला कामर्शियल शोरूम बनवाया गया है। इसकी शिकायत भी कई लोगों ने निगम कमिश्नर से की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एमटीपी और एटीपी को कार्रवाई से भी रोका

शिकायतकर्ता अशोक सिंह और कुलदीपक सिंह ने कहा है कि नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन इन अवैध निर्माणों पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उक्त अवैध निर्माण को दो मंजिला बनवाने में निगम अफसरों ने पूरी मदद की। इसके लिए एमटीपी और एटीपी को कार्रवाई से भी रोका गया।

अशोक सिंह और कुलदीपक सिंह ने कहा है कि प्रताप बाग में एक नहीं कई अवैध कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं। इसकी शिकायत कमिश्नर करणेश शर्मा से की गई है, लेकिन कमिश्नर ने किसी एक भी कार्रवाई नहीं की। इसके लिए अब कमिश्नर और बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करने जा रहे हैं।

शिकायत भी पंजाब लोकपाल और विजीलैंस से की गई

दूसरी तरफ सलेमपुर मुसलमाना में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के फ्लैट्स के साथ एक भूमाफिया ने अवैध कालोनी काटी है। यह वही भू-माफिया है, जिसने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की इंदिरापुरम योजना को फेल करवाया। सरकार जिस जमीन पर लोगों को लिए सस्ते में मकान और प्लाट की योजना बना रही थी, इस भू-माफिया ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर हड़प लिया। इसकी शिकायत भी पंजाब लोकपाल और विजीलैंस से की गई है।

इस संबंध में नगर निगम के कमिश्वर करणेश शर्मा ने फोन नहीं उठाया, जबकि एटीपी राजिंदर शर्मा ने कहा है कि प्रताप बाग में शोरूम के नक्शे पास हैं, हालांकि ये नहीं बताया कि नक्शा रिहाइशी पास है या कामर्शियल। इस संबंध में राजिंदर शर्मा भी ज्यादा नहीं बता सके। उधर, लम्मा पिंड रोड पर किशनपुरा चौक के आगे बीएमएस फैशन की अवैध इमारत में कमिश्नर और अफसरों के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट डाली जा रही है।

अवैध कालोनी पर अफसरों पर फुल कृपा, कमिश्नर ने भी बंद की अपनी आंखें, देखें

https://youtu.be/r10wwzdIAy4











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *