पंजाब: CM पद की शपथ लेने से पहले भगवंत मान पहुंचे दिल्ली, इस पद से दिया इस्तीफा

Daily Samvad
3 Min Read

Bhagwant Mann: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब भगवंत मान (Bhagwant Mann) 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने से पहले आप नेता आज अपने सांसद (Member of Parliament) पद से इस्तीफा देंगे. वे इस्तीफा देने के लिए रविवार देर रात दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं. वर्तमान में आप सांसद भगवंत मान पंजाब के संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट से सांसद हैं।

भगवंत मान ने ट्ववीट करते लिखा है कि ‘आज दिल्ली जाकर मैं संगरूर के MP पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ। संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया, इस लिए बहुत धन्यवाद। अब पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है, संगरूर के लोगों से वादा करता हूँ कि कुछ ही महीनों में उनकी आवाज़ लोक सभा में फिर से गूंजेगी।’

 

कब शपथ लेंगे भगवंत मान

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 92 सीटें जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल की है. पार्टी ने राज्य में भगवंत मान को अपना सीएम चेहरा घोषित कर रखा था. चुनाव जीतने के बाद रविवार को भगवंत मान ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में रोड़ शो किया।

उसके पहले उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. ऐसे में अब वे 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले आप सांसद भगवंत मान अपने सांसद पद से इस्तीफा देंगे. संगरूर से आप सांसद इस्तीफा देने के लिए रविवार देर रात दिल्ली पहुंच गए हैं।

कहां से हैं विधायक

बता दें कि भगवंत मान ने पंजाब की ही धुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. उन्होंने धुरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है. जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को दोपहर 12:30 बजे नवाशहर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा।

जालंधर के NHS हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=hPkc30kHmeE&t=8s











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *