नकोदर रोड पर LOVELY MARBELS एंड सैनीटेशन समेत दो अवैध कामर्शियल प्रोजैक्ट को नोटिस, लाखों रुपए की फीस चोरी के मामले में हो सकता है बड़ा एक्शन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
डेली संवाद में खबरें छपने के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए गए हैं। नकोदर रोड पर अवैध रूप से बन रहे दो बड़े प्रोजैक्ट को नोटिस जारी किया गया है। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने नोटिस भेजते हुए कहा है कि उक्त अवैध निर्माण तत्काल बंद कर नक्शे और सीएलयू फीस जमा करवाई जाए, नहीं तो नगर निगम कभी भी बड़ी कार्ऱवाई कर सकता है।

नकोदर रोड पर लवली मार्बल एंड सैनीटेशन वालों ने बूटा मंडी में डा. बीआर अंबेडकर पार्क के ठीक सामने कई एकड़ में एक और नया कामर्शियल प्रोजैक्ट खड़ा कर रहा है। इस जगह पहले फैक्ट्री हुआ करती थी। करीब 12 साल से बंद पड़ी फैक्ट्री को तोड़कर यहां अवैध रूप से कामर्शियल प्रोजैक्ट खड़ा किया जा रहा है। इस प्रोजैक्ट की नगर निगम ने किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं दी है।

दयोल नगर को जाती रोड के साथ अवैध प्रोजैक्ट

इसके अलावा इसी रोड पर बूटा पिंड में दयोल नगर को जाती रोड के पास अवैध रूप से एक और निर्माण हो रहा है। ये निर्माण भी कई एकड़ में फैला है। कहा जा रहा है कि इस निर्माण पर नगर निगम के ही एक अफसर मेहरबान हैं, जिससे निर्माण दिनरात चल ररहा है।

डेली संवाद द्वारा अवैध निर्माण के कार्यों को उजागर करने के बाद निगम टीम हरकत में आ गई है। नगर निगम के एटीपी विकास दुआ ने कहा है कि इन निर्माणों के संबंध में इंस्पैक्टर से जानकारी लेकर नोटिस भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बन रहे इस प्रोजैक्ट के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *