कन्या, वृश्चिक और धनु पर हनुमान जी की आज है फुल कृपा, पढ़ें अपनी राशि का हाल

Daily Samvad
4 Min Read

Today Horoscope: आज शनिवार का दिन वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ा संघर्ष भरा हो सकता है लेकिन मेहनत का फल मिलेगा क्योंकि धन योग बन रहे हैं, वही कर्क राशि वालों को भी फंसा धन आज वापस मिल सकता है। (16 april 2022 horoscope)

मेष राशि

आज राशि स्वामी मंगल व चन्द्रमा का प्रभाव शुभ है.
दशम शनि जॉब में नवीन उत्तरदायित्व दे सकता है.
व्यवसाय को लेकर तनाव रहेगा.
रिश्तों में विवाद की संभावना है.
सुखद यात्रा के संयोग हैं.
सफेद और पीला रंग शुभ है.

वृषभ राशि

आज का दिन व्यवसाय के लिए थोड़े संघर्ष का है.
धन का आगमन हो सकता है.
जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे.
नीला और हरा रंग शुभ है.
शुक्र, चन्द्रमा और शुक्र के बीज मंत्र का जप करें.

मिथुन राशि

आज के दिन व्यवसाय परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें.
नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं.
नीला और आसमानी रंग शुभ है.
शनि के द्रव्यों तिल और काले वस्त्र का दान करें.

कर्क राशि

चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज तृतीय भाव में है.
धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. सफेद और लाल रंग शुभ है. कोई बकाया धन मिलेगा.
दुर्गा जी की उपासना करें.
माता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

सिंह राशि

इस राशि से द्वितीय चन्द्रमा और नवम सूर्य व्यवसाय में किसी नवीन अनुबंध से लाभ देगा.
आज किसी भी व्यावसायिक योजना को टालना ठीक नहीं है.
पीला और नारंगी रंग शुभ है.
श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करें.
तिल का दान करें.

कन्या राशि

चन्द्रमा इसी राशि में और गुरु षष्ठम हैं.
जॉब में सफलता से प्रसन्नता होगी.
गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. नीला व बैगनी रंग शुभ है.
गाय को गुड़ व पालक खिलाएं.
तिल का दान करें.

तुला राशि

चन्द्रमा द्वादश व शनि मकर में है. जॉब को लेकर थोड़ा तनाव संभव है.
श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें.
आज मेष व मिथुन मित्रों का सहयोग मिलेगा.
नीला और हरा रंग शुभ है.
वाणी पर नियंत्रण रखें.

वृश्चिक राशि

चन्द्रमा एकादश और गुरु चतुर्थ मंगलमय है.
आज का दिन मैनेजमेंट औऱ बैंकिंग जाब के लिए सफलता का है.
मेष और मकर राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं.
लाल और पीला शुभ है.
राशि स्वामी मंगल के द्रव्य गेंहू और गुड़ का दान करें.

धनु राशि

आज सूर्य पंचम और चन्द्रमा दशम भाव में है.
जॉब और व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी.
व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं. नीला और आसमानी रंग शुभ है.
गुड़ का दान करें.

मकर राशि

चन्द्रमा भाग्यभाव भाव में रहेंगे. शनि इसी में हैं.
गुरु द्वितीय हैं. हेल्थ के प्रति सावधान रहें.
शिक्षा में प्रोग्रेस है.
व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे.
सफेद और बैगनी रंग शुभ है.

कुंभ राशि

गुरु इस राशि में शुभता बना रहे हैं.
अष्टम चन्द्रमा शुभ लाभ देगा.
जॉब में नवीन कार्य आरंभ होंगे.
मंगल आत्मबल में वृद्धि करेंगे.
हरा और लाल रंग शुभ है.
भगवान शिव की उपासना करें.
उड़द दान करना श्रेयष्कर है.

मीन राशि

जॉब में उन्नति होगी. चन्द्रमा आज इसी राशि से सप्तम में है.
द्वितीय सूर्य से शुभता बढ़ती है. धन आगमन के संकेत हैं.
स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे.
धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे.
लाल और नारंगी रंग शुभ है.











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *