Amarnath Cloudburst LIVE: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी, रेस्क्यू जारी, यात्रा रोकी गई

Daily Samvad
2 Min Read

श्रीनगर। Amarnath Cloudburst LIVE: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक की 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर ये घटना हुई। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। इस घटना में 3 महिलाओं समेत 9 लोगों के मरने की बात कही है। 35 से 40 श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है।

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।

कई एजेंसियां रेस्क्यू में जुटीं

घटना के तुरंत बाद सेना, ITBP, CRPF, BSF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: रेरू पिंड की कालोनी अवैध है, मत खरीदना प्लाट, दर्ज होगी FIR

हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।’

मुख्यमंत्री भगवंत मान क्या जाएंगे हनीमून पर, देखें

https://youtu.be/G9vDqWtf3E0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *