डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के नए डीजीपी गौरव यादव के चार्ज संभालते पुलिस एक्शन में आ गई है। आज सुबह देहात पुलिस के एसएसपी ने 300 मुलाजिमों के साथ भोगपुर में पड़ते गांव किंगरा चौक वाला को चारों तरफ से सील कर के छापेमारी की। इस खबर को लाइव देखने के लिए क्लिक करें – डेली संवाद LIVE
इस दौरान गांव किंगरा चो वाला में पुलिस ने 15 ग्राम हैरोइन सहित नशा सामग्री बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने कहा है कि इस गांव में नशा तस्करों की शिकायत मिली थी, इसके बाद आज सुबह छापेमारी की गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नशा तस्करों के खिलाफ ये कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत
एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि भोगपुर में पढ़ते गांव किंगरा चौक वाला में एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने 13 घरों में सर्च अभियान चलाया। इस सर्च अभियान में पुलिस को 15 ग्राम हेरोइन सहित हर घर से नशा सामग्री बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार भी किया।
पुलिस के 300 जवानों ने घेरा गांव, सभी रास्ते सील, देखें VIDEO
https://youtu.be/-03PpiGdv9o