Punjab News: सरकारी बसों में PM मोदी या राज्य के CM भगवंत मान की फोटो लगनी चाहिए: जीएस मंड

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टैरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष (International Anti Khalistani Terrorist Front National President) जीएस मंड (GS Mand) ने कहा है कि सरकारी संपत्तियों पर देश के प्रधानमंत्री या फिर संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री की ही तस्वीर लगनी चाहिए।

जीएस मंड ने कहा है कि पिछली सरकार में सरकारी बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर लगाना दुर्भाग्यपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी बसों पर किसी की तस्वीर लगानी ही है तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अथवा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत

उन्होंने जालंधर में दल खालसा द्वारा भिंडरावाले की तस्वीर बसों पर लगाए जाने की मांग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मंड ने कहा है कि पंजाब में शांति होनी चाहिए, न कि किसी तस्वीर को लेकर विवाद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों या निजी वाहनों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए।

भाजपा नेता को हनीट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल की कोशिश, देखें VIDEO

https://youtu.be/Zh87ejYrv54













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *