Army Agniveer Recruitment 2022: एयर फोर्स के लिए अब तक 7.50 लाख से ज्यादा आवेदन, देश के लिए अच्छा संकेत: अर्जुन त्रेहन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Army Agniveer Recruitment 2022: भाजपा के युवा नेता अर्जुन त्रेहन ने कहा है कि राष्ट्रीय सेनाओं ने देश की सेना को मजबूत करने के लिए ‘अग्निपथ’ नामक स्कीम लांच की थी जिसका विरोधी पार्टियों ने खासा विरोध कर देश भर कोहराम मचाया था। लेकिन देश का असल युवा इससे कितना खुश है, वह यहां से मालूम होता है कि सिर्फ वायु सेना के लिए ही अभी तक के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा साढ़े 7 लाख के पार जा चुका है। जोकि वायु सेना में भर्ती हेतु अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

अर्जुन त्रेहन ने कहा कि दरअसल युवा अग्निपथ स्कीम अधीन अग्निवीर बनने के लिए उत्सुक है क्योंकि वह देशभक्त भी है और रोजगार भी चाहता है लेकिन विपक्ष को सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का विरोध करना चाहती है। जिसके चलते देश मे तोड़फोड़, हंगामा, आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दे कर देश के युवा के सिर ठीकरा फोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 7 अफसरों को शोकाज नोटिस

अर्जुन ने कहा कि अगर देश को मजबूत करना है तो हर देशवासी को अग्निपथ स्कीम में हिस्सा बनकर अपना बनता योगदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कीम लांच होने में देरी हो गई और उनकी उम्र निकल चुकी है अन्यथा वह भी हंसते हुए अवश्य अग्निवीर बनते ओर देश को अपना जज़्बा दिखाते। लेकिन कोई बात नहीं वह सेना में न रहकर किसी अन्य तरीके से देशभक्ति की भावना अवश्य दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री मान का ब़डा फैसला, जल-जंगल और जमीन पर क्या बोले

https://youtu.be/Lt92W7DQ6w8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *