Jalandhar News: अंधेर नगरी, चौपट ‘राजा’, फगवाड़ा गेट मार्केट में LOVELY इलेक्ट्रानिक के साथ और मोबाइल हाउस के पास अवैध कामर्शियल इमारतों को बनवाने के लिए ‘कमिश्नर’ के नाम पर वसूली

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में भले ही सत्ता परिवर्तन हुआ है और राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन जालंधर में आम आदमी पार्टी की सरकार की सख्ती बिल्कुल नजर नहीं आ रही है। खासकर अवैध कामर्शियल इमारतों औऱ कालोनियों के मसले पर जालंधर के अधिकारियों पर अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ है, जिससे रातोंदिन अवैध निर्माण हो रहे हैं।

Illegal building Fagwara Gate Market2

एक ही ऐसा ही मामला नगर निगम मुख्यालय से चंद कदम दूर फगवाड़ा गेट मार्केट का है। यहां अवैध रूप से एक नहीं बल्कि दो-दो कामर्शियल इमारतें बन रही हैं, लेकिन निगम अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त कामर्शियल इमारत पर एक पूर्व विधायक का संरक्षण बताया जा रहा है। यही नहीं, चर्चा है कि इन दोनों इमारतों से निगम कमिश्नर के नाम पर वसूली भी की गई है।

निगम अधिकारी कार्ऱवाई नहीं कर रहे हैं

फगवाड़ा गेट मार्केट में अवैध रूप से बन रही दो अवैध बिल्डिंगें करप्शन की प्रत्यक्ष सबूत है। इन इमारतों का नक्शा कोई और पास है, मौके पर यहां कामर्शियल कांप्लैक्स बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन इमारतों के पीछे कांग्रेस के एक नेता और पूर्व विधायक का हाथ है, जिससे निगम अधिकारी कार्ऱवाई नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 7 अफसरों को शोकाज नोटिस

Illegal building Fagwara Gate Market1

ये बिल्डिंग मिलाप चौक से फगवाड़ा गेट की शुरुआत पर ही लवली इलेक्ट्रॉनिक के साथ राज महल होटल के सामने और दूसरी बिल्डिंग भगत सिंह चौक से पहले मोबाइल हाउस के ठीक बगल में बन रही है। लवली इलेक्ट्रानिक की पहली इमारत भी विवादों में पड़ गई थी। कहा जाता है कि एक एटीपी ने इस पर मेहरबानी दिखाई औऱ पूरी इमारत बनवा दी।

मुख्यमंत्री मान का ब़डा फैसला, जल-जंगल और जमीन पर क्या बोले

https://youtu.be/Lt92W7DQ6w8













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *