Jalandhar News: MLA शीतल अंगुराल के आरोपों पर शोकाज नोटिस का ATP और इंस्पैक्टरों ने नहीं दिया जवाब, अब होगी कार्रवाई

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: विधायक शीतल अंगुराल द्वारा 3.50 लाख रुपए की वसूली के आरोपों का जालंधर नगर निगम के एटीपी और इंस्पैक्टरों ने कोई जवाब नहीं दिया। जबकि शोकाज नोटिस का समय आज समाप्त हो गया। इसपर नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने कहा है कि चारों एटीपी और तीनों इंस्पैक्टरों का जवाब नहीं आया, जिससे इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निगम कमिश्वर को लिखेंगी।

उधर, इस मसले पर अभी तक बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों और विधायक शीतल अंगुराल के बीच बैठक नहीं हो सकी, अब विधायक शीतल अंगुराल ने एमटीपी समेत सभी एटीपी और इंस्पैक्टरों को बुधवार को मीटिंग के लिए बुलाया है। इससे पहले मीटिंग का दिन तय किया था, लेकिन उसी दिन स्थानीय निकाय मंत्री का दौरा जालंधर था, हालांकि उस दिन निकाय मंत्री भी जालंधर नहीं आए।

यह भी पढ़ें: शीतल अंगुराल एक्शन में, इंस्पैक्टर और ATP की लगाई क्लास

विधायक शीतल अंगुराल के आरोप के बाद एमटीपी मेहरबान सिंह ने मेयर जगदीश राजा और निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा को पत्र लिखकर चार एटीपी और तीन इंस्पैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने एटीपी वजीर राज, एटीपी विकास दुआ, एटीपी विनोद कुमार और एटीपी पूजा मान के साथ बिल्डिंग इंस्पैक्टर पालप्रनीत सिंह, निर्मलजीत वर्मा और दिनेश जोशी को शोकाज नोटिस जारी कर दिया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 7 अफसरों को शोकाज नोटिस

आपको बता दें कि विधायक शीतल अंगुराल वेस्ट हलके में अवैध कालोनियों औऱ अवैध निर्माणों को लेकर बेहद खफा है। इसे लेकर वे कुछ दिन पहले नगर निगम मुख्यालय पहुंच कर एमटीपी मेहरबान सिंह के दफ्तर में एटीपी और इंस्पैक्टरों की जमकर क्लास लगाई थी। शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया कि एक कामर्शियल इमारत को बनवाने के लिए 3.50 लाख रुपए की वसूली की गई है।

पांच लाख रुपए की वसूली का आरोप

इससे पहले यह खबर डेली संवाद ने उजागर की थी। डेली संवाद ने निगम अफसरों के नाम पर पांच लाख रुपए वसूली की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, इसके बाद विधायक शीतल अंगुराल ने सीधे एमटीपी मेहरबान सिंह के दफ्तर में छापामारकर सभी अफसरों की क्लास लगाई।

मुख्यमंत्री मान का ब़डा फैसला, जल-जंगल और जमीन पर क्या बोले

https://youtu.be/Lt92W7DQ6w8
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *