Punjab News: पंजाब के किसानों को सहायक धंधों के लिए उत्साहित करने पर जोर दें अधिकारी- भुल्लर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने पंजाब के किसानों को सहायक धंधों की तरफ उत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि यदि किसानों की आमदन बढ़ेगी तो इससे समूचे राज्य की वित्तीय सेहत में सुधार आएगा। इसलिए वह पूरी कोशिश करेंगे की किसान पशु पालन, मछली पालन और डेयरी के कामों में अधिक से अधिक हिस्सा लें।

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग का जिम्मा संभालने वाले लालजीत सिंह भुल्लर की विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ यह पहली मीटिंग थी। पंजाब भवन में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा की मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में एक ईमानदार और पारदर्शी सरकार को लोगों ने सेवा करने के लिए चुना है और उनकी कोशिश होगी की पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग में मिलने वाली सब्सिडियाँ सिर्फ उन किसानों को मिले जो इसके योग्य और हकदार हैं।

किसानों के प्रशिक्षण पर भी खास जोर

सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसी भी किसान को सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ेगी। सही लाभार्थीयों को लाभ देने के लिए उन्होंने अधिकारियों को खास हिदायतें भी जारी कीं। उन्होंने सहायक धंधों को अपनाने वाले किसानों के प्रशिक्षण पर भी खास जोर दिया। भुल्लर ने कहा की किसानों को नयी तकनीकें सिखाने के लिए विभाग के माहिरों को विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे किसान समय के साथी हो सकें।

उन्होंने केंद्र सरकार की स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये। भुल्लर ने कहा की हमें परिणाममुखी पहुंच अपनानी पड़ेगी जिससे लोक-हितैषी योजनाओं को सही ढंग से लागू किया जा सके। उन्होंने नयी भर्ती की तरफ भी अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा जिससे विभाग के कामकार में तेजी आ सके।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 7 अफसरों को शोकाज नोटिस

इससे पहले विभाग के अलग-अलग अधिकारियों द्वारा मंत्री को विभाग के कार्यों और स्कीमों बारे जानकारी दी गई। मीटिंग में विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप, संयुक्त सचिव राजपाल सिंह, पशु पालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुभाष चंद्र, डेयरी विकास विभाग के डायरेक्टर कुलदीप सिंह, मछली पालन विभाग के डायरेक्टर जसवीर सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री मान का ब़डा फैसला, जल-जंगल और जमीन पर क्या बोले

https://youtu.be/Lt92W7DQ6w8













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *