Punjab News: सरकार की नीतियों का ज़मीनी स्तर पर प्रचार सुनिश्चित बनाया जाए: अमन अरोड़ा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा (Information and Public Relations Minister Mr. Aman Arora) ने आज विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के कामकाज की समीक्षा की और बदलते समय के साथ इसमें और सुधारों के लिए भी चर्चा की।

सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह द्वारा मंत्री को विभाग की विभिन्न शाखाओं जैसे कि प्रेस शाखा, विज्ञापन शाखा और पनमीडिया सोसायटी आदि संबंधी अवगत करवाया गया। सचिव ने आगे कहा कि अधिकारियों की मेहनती और समर्पित टीम ज़मीनी स्तर पर सरकार की नीतियों और प्रोग्रामों का प्रचार करने में पूरी निष्ठा से लगी हुई है। इसके अलावा नए उभर रहे रूझानों का साथी बनने के लिए सोशल मीडिया के पहलू पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के 7 अफसरों को शोकाज नोटिस

मंत्री ने अधिकारियों को एक टीम के रूप में एकजुट होकर काम करने और सरकार एवं लोगों के दरमियान एक कड़ी के रूप में काम करने के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनको राज्य सरकार की प्रगति सम्बन्धी नीतियों से अवगत करवाया जा सके। मंत्री ने आगे कहा, ‘‘फर्ज निभाने में ढील को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

बैठक में अन्यों के अलावा डायरैक्टर श्रीमति सोनाली गिरि, मुख्यमंत्री के संयुक्त प्रमुख सचिव और अतिरिक्त डायरैक्टर सन्दीप सिंह गड्हा, अतिरिक्त डायरैक्टर डॉ. ओपिन्दर सिंह लाम्बा, ज्वाइंट डायरैक्टर रणदीप सिंह आहलूवालीया और हरजीत सिंह गरेवाल, डिप्टी डायरैक्टर इशविन्दर सिंह गरेवाल और मनविन्दर सिंह उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री मान का ब़डा फैसला, जल-जंगल और जमीन पर क्या बोले

https://youtu.be/Lt92W7DQ6w8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *