Punjab News: ‘द ग्रेट खली’ को गाली देने वाले टोल प्लाजा के कारिंदों की मुश्किलें बढ़ी, CM भगवंत मान से शिकायत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News, World Wrestling Entertainment, The Great Khali: रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ के साथ पंजाब में फिल्लौर के पास लाडोवाल टोल प्लाजा के कारिंदों द्वारा गाली देने औऱ जूते से पीटने की धमकी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से शिकायत की गई है।

युवा राष्ट्र निर्माण संस्था के अध्यक्ष एवं युवा नेता सुशील तिवारी ने भगवंत मान से शिकायत करते हुए कहा है कि टोल प्लाजा के कारिंदों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि द ग्रेट खली करनाल जा रहे थे तभी टोल प्लाजा के कारिंदों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया और फ़ोटो खिंचवाने के लिए कहा। खली द्वारा मना करने पर कारिंदों ने  गाली दी।

यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ के साथ गुंडागर्दी, कारिंदों ने दी गालियां

टोल प्लाजा के कारिंदों ने पुलिस के सामने ही द ग्रेट खली को गाली दी और जूते से मारने की धमकी दी। यही नहीं, टोल प्लाजा के कारिंदों ने उन्हें गंदी गंदी गाली देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पाए वायरल कर दिया।

सुशील तिवारी ने इस घटनी की कड़ी निंदा की है और कहा कि हमारे देश का सिर गर्व ऊँचा करने वाले WWE के भारतीय रेसलर द ग्रेट खली खिलाफ गाली देने वालों के खिलाफ जल्द ही पुलिस मुकदमा दर्ज करे।

WWE के रेसलर ‘द ग्रेट खली’ के साथ टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, देखें

https://youtu.be/2O-Y7i5lMzs















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *