Kim Kardashian की तरह दिखने के लिए मॉडल ने करवाई 40 सर्जरी, 12 साल में फूंके 4 करोड़

Daily Samvad
4 Min Read

Kim Kardashian: मॉडल जेन‍िफर पैंपलोना (Jennifer Pamplona) पर किम कर्दाश‍ियां (Kim Kardashian) जैसा बनने का ऐसा नशा चढ़ा था क‍ि उन्होंने इसमें करोड़ों रुपये फूंक डाले। लेक‍िन अब जेन‍िफर को वापस अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा जेब ढीली करनी पड़ रही है।

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताब‍िक 29 वर्षीय मॉडल जेन‍िफर ने किम कर्दाश‍ियां जैसा बनने के लिए 12 साल के अंदर लगभग 40 कॉस्मेट‍िक सर्जरी करवाईं, लेक‍िन बाद में उन्हें एहसास हुआ क‍ि उनका यह सुख स‍िर्फ बाहरी तौर पर है। उन्हें अंदर से इसकी खुशी नहीं है। इसके बाद जेन‍िफर ने अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा पैसे खर्च किए।

जेन‍िफर कहती हैं- ‘लोग मुझे कर्दाश‍ियां कहते थे और फिर ये मुझे परेशान करने लगा। मैंने पढ़ाई की, काम किया और एक ब‍िजनेसवुमन थी। मेरी पर्सनल लाइफ में मेरे पास बहुत सारी उपलब्ध‍ियां थी, पर मुझे सिर्फ इस वजह से पहचाना जाता था क्योंक‍ि मैं कर्दाश‍ियां की तरह दिखती थी।’

किम कर्दाश‍ियां बनने के लिए खर्च किए 4 करोड़

जेन‍िफर ने 17 साल की उम्र में पहली सर्जरी करवाई थी। उस वक्त किम कर्दाश‍ियां स्टारडम की ओर बढ़ रही थीं। यह देखते हुए जेन‍िफर ने खुद को वैसा बनाने के लिए जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाएं की जिससे वे किम की तरह दिख सकें। तीन राइनोप्लास्टी, बॉडी के बॉटम पार्ट में आठ ऑपरेशन, बट इम्प्लांट, फैट इंजेक्शंस समेत 40 ब्यूटी ट्रीटमेंट्स। इन सभी सर्जरीज के लिए जेन‍िफर ने 600K डॉलर्स (भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 4,77,51,900 रुपये) खर्च किए।

इतनी जल्दी इतना बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन करने के बाद उन्हें इंटरनेशनल अटेंशन मिलने लगा. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हो गई पर इन सबके बावजूद उन्हें खुश‍ी नहीं मिल पाई. इसपर जेन‍िफर ने आगे कहा- ‘मैंने खुद को सर्जरी से एड‍िक्टेड पाया और मैं खुश नहीं थी. मैं अपने चेहरे में फिलर डाल रही थी।

Kim Kardashian News in HIndi

यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ के साथ गुंडागर्दी, कारिंदों ने दी गालियां

वो एक एड‍िक्शन था और मैं सर्जरी साइक‍िल में कैद हो गई थी जिसके बदले मुझे शोहरत और दौलत मिली. मैं हर चीज से अपना कंट्रोल खो चुकी थी. मैं बहुत मुश्क‍िल समय से गुजरी चुकी हूं।’ जेन‍िफर ने ये भी खुलासा क‍िया क‍ि वे कई सालों तक दुखी थी, और बाद में जेन‍िफर को पता चला क‍ि उन्हें बॉडी dysmorphia है और वे अपनी प्राकृत‍िक अपीयरेंस में वापस जाना चाहती हैं। फिर उन्होंने इस्तानबुल में एक फिज‍िश‍ियल से संपर्क किया।

वे कहती हैं- ‘मैंने फेस और नेक लिफ्ट, चेहरे से चर्बी, कैट आई सजर्री, लिप लिफ्ट और नोज जॉब सब एक साथ करवाए। मैं जिस तरह ऑपरेशन रूम में गई थी, उससे कहीं अलग होकर वापस बाहर आई।’ दोबारा से अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए जेन‍िफर को 120K (इंड‍ियन करेंसी के अनुसार 95,49,846 रुपये) डॉलर्स देने पड़े।

WWE के रेसलर ‘द ग्रेट खली’ के साथ टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी, देखें

https://youtu.be/2O-Y7i5lMzs















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *