Punjab News: पूर्व खेल मंत्री परगट सिंह को ‘फांसने’ की कोशिश में AAP, विजीलैंस को सौंपी स्पोर्ट्स किट घोटाले की जांच

Daily Samvad
4 Min Read

चंडीगढ़। Punjab News, Sports Kit Scam in Punjab: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त स्पोर्ट्स किट घोटाले (Sports Kit Scam) की जांच का ऐलान किया है। खेल मंत्री मीत ने कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार में जब चरणजीत सिंह चन्नी सीएम थे, तब चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले स्पोर्ट्स किट के लिए सीधे खिलाड़ियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। फिर उनसे खास फर्मों के नाम पर चैक और ड्राफ्ट लिए गए। खेल मंत्री ने अब इसकी विजीलैंस जांच की सिफारिश की है।

जानकारी के मुताबिक मामला चन्नी सरकार के वक्त नवंबर 2021 का है। जब चन्नी सरकार ने 8900 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट देने को मंजूरी दी। हर खिलाड़ी को किट के लिए 3 हजार रुपए मिले। यह रुपए सीधे खिलाड़ियों के खाते में ट्रांसफर किए गए। यह रकम करीब 2.67 करोड़ की थी। रकम ट्रांसफर होने के बाद खेल विभाग ने खिलाड़ियों से कुछ फर्मों के नाम पर चैक और ड्राफ्ट वापस ले लिए। जिसके बाद किटें सप्लाई कर दी गई। हालांकि उनकी क्वालिटी भी सवालों के घेरे में है।

कांग्रेस सरकार टेंडरिंग के चक्कर में नहीं पड़ी

इसको लेकर ही सवाल उठ रहे हैं कि अगर चन्नी सरकार ने रुपए दे ही दिए थे तो फिर उनसे वापस क्यों लिए गए?। अगर सरकार को खुद ही खरीदकर खिलाड़ियों को देनी थी तो फिर इसकी टेंडरिंग क्यों नहीं की गई। हालांकि जिस वक्त किटें खरीदने को मंजूरी दी गई, चुनाव आचार संहिता लगने के आसार थे। इसी वजह से कांग्रेस सरकार टेंडरिंग के चक्कर में नहीं पड़ी।

यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ के साथ गुंडागर्दी, कारिंदों ने दी गालियां

शुरूआती जांच में यह भी पता चला कि खिलाड़ियों से रकम वापस लेने के लिए लिखित आदेश नहीं दिए गए थे। मौखिक आदेश पर ही जिला खेल अफसरों के जरिए खिलाड़ियों से उनके खाते में आई रकम के चैक और ड्राफ्ट लिए गए। इस संबंध में जालंधर की दो फर्में भी फंसेंगी। क्योंकि खिलाड़ियों से इन फर्मों ने कैश समेत आनलाइन पैसे वापस लिए हैं।

स्पोटर्स किट्स बांटने का काम खेल विभाग का: परगट

माना जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी के समय खेल मंत्री रहे जालंधर कैंट हलके के विधायक परगट सिंह के खिलाफ भी जांच शुरू हो सकती है। क्योंकि जिस समय ये किट के लिए खिलाड़ियों के खाते में पैसे जमा करवाकर कैश वापस लिए गए, उस वक्त परगट सिंह ही  खेल मंत्री थे। जालंधर की स्पोट्र्स कंपनियों ने ये पैसा वापस मंगवाएं है। डेली संवाद के पास एसे तमाम खिलाड़ियों की जानकारी है, जिनसे इन फर्मों ने पैसे वापस लिए। इसका खुलासा जल्द होगा।

उधर, विधायक परगट सिंह ने कहा है कि स्पोटर्स किट्स बांटने का काम खेल विभाग ने किया। इसमें विभागीय अधिकारी नियम कानून का पालन करते हुए खिलाड़ियों को किट्स के लिए पैसे दिए। आम आदमी पार्टी बदलाखोरी की राजनीति करने में जुटी है, स्पोटर्स किट्स वितरण में कोई धांधली नहीं है, सारा काम विभागीय अधिकारियों ने खुद अपनी देखरेख में करवाया है।

JE ने SDO को किया दफ्तर में बंद, भारी हंगामा

https://www.youtube.com/watch?v=M6niIC3sKCI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *