डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी (Shri Guru Granth Sahib Ji) की बेदअबी हुई है। इसका वीडियो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पास भी पहुंचा है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में अब SGPC ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के समूह सदस्यों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की चंडीगढ़ में हुई शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा और सत्कार को चोट पहुंचाई गई है। इससे सिख संगत की भावना को ठेस पहुंची है।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है
समूह सदस्यों ने पत्र में लिखा है कि यह मामला मुख्यमंत्री के सरकारी निवास से सामने आया है। SGPC के सदस्यों का कहना है कि शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है।
SGPC के सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री मान संविधानिक पद पर हैं। अगर पंजाब के अंदर ही मुख्यमंत्री श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान नहीं कर सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। SGPC के सदस्यों ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ और क्लर्क 5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूसरी शादी डा. गुरप्रीत कौर के साथ हुई है। शादी समारोह चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित थी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई साल पहले अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था, पहली पत्नी अपने दो बच्चों के साथ विदेश में रह रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत की डा. गुरप्रीत कौर के साथ शादी, देखें VIDEO ‘
https://www.youtube.com/watch?v=G9vDqWtf3E0