PV Sindhu: सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने मचाया धमाल, चीनी प्लेयर को हराकर 12 साल बाद खिताब अपने नाम किया

Daily Samvad
3 Min Read

सिंगापुर। PV Sindhu: भारत को डबल ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज खिताब जीत लिया है। उन्होंने रोमांचक फाइनल में चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन जीता है। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।

आपको बता दें कि 27 साल की सिंधु ने साल का तीसरा टूर टाइटल जीता है। इससे पहले हैदराबादी खिलाड़ी ने सैय्यद मोदी और स्विस ओपन जीता था। वे पिछले महीने हुए मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल राउंड से हारकर बाहर हो गई थीं।

रोमांच से भरा फाइनल मुकाबला

पीवी सिंधु ने पहला गेम जीत लिया। स्कोर 21-9 शुरुआती गेम में पीवी सिंधु पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने इस गेम को 21-9 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इस गेम में सिर्फ एक दफा स्कोर (2-2) बराबरी पर आया। उसके बाद सिंधु ने लगातार बढ़त हासिल की। 21-11 पहले गेम में मिली हार से बौखलाई चीनी स्टार ने जोरदार वापसी की। उसने इस गेम में सिंधु को आसपास भी नहीं रहने दिया। पूरे कॉन्टेस्ट में वे एकतरफा बढ़त पर नजर आईं।

इसे भी पढ़ें: महिला को बंधक बनाकर 15 लाख कैश और 20 तोला गोल्ड की लूट

भारतीय स्टार ने कुछ अंक जरूर हासिल किए। लेकिन, वे जीत के लिए काफी नहीं थे। वांग की इस जीत के साथ फाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया। 21-15 अब मुकाबला बराबरी का था। तीसरा गेम जो जीतता खिताब उसका। ऐसे में सिंधु ने पहली ही रेलिंग जीतकर बढ़त ली, फिर चीनी प्लेयर को अंक मिला।स

ओपन जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी

वांग ने गेम की शुरुआत में जोर लगाया। लेकिन, सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। इस गेम के रोमांच का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसमें 4 बार स्कोर बराबरी पर आया। लेकिन, आखिर में सिंधु ने बढ़त हासिल की और उसे जीत में बदल दिया। बीच में वांग ने वापसी की नाकाम कोशिश की। लेकिन, सिंधु ने उन्हें मौका नहीं दिया।

पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बनी हैं। वे यह ट्रॉफी हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला शटलर भी हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल 2010 और साई प्रणीत 2017 में यह टाइटल जीत चुके हैं। ​​​​​​​वे जापानी खिलाड़ी सीना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराते हुए इस 500 सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। दूसरी ओर चीनी खिलाड़ी ZY वांग ने विमेन सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में जापान की आया आरोरी को 21-14, 21-14 से हराते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।

जेल के बैरक में सिद्धू ठोकेंगे ताली, दलेर गाएंगे तुनक तुनक तूं….

https://youtu.be/NzgE1UeNpWc















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *