Jalandhar News: जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, विधायक बोले- सब कौंसलर करवा रही हैं, मैं भी किसी से नहीं डरता, देखें LIVE VIDEO

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को SHO के सामने धमकी दी गई है। मामला सैंट्रल हलके सूर्या एंक्लेव और महाराजा रंजीत सिंह एवेन्यू में सीवरेज के पानी को लेकर सामने आया। आज विधायक रमन अरोड़ा जब मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और बदतमीजी शुरू कर दी। यही नहीं, एक व्यक्ति ने पुलिस अफसरों की मौजूदगी में विधायक को धमकी दे डाली। इस खबर को लाइव देखने के लिए क्लिक करें – डेली संवाद LIVE

पिछले करीब चार साल से सूर्या एंक्लेव और महाराजा रंजीत सिंह एवेन्यू में सीवरेज का पानी ओरफ्लो हो रहा है। यहां अधिकांश खाली प्लाट छप्पड़ बन चुके हैं। जिससे शहर की सबसे पाश कालोनी इस समय नरक के अड्डे में तब्दील हो गई। इससे इलाके के लोग काफी दुखी हैं। कई बार शिकायत के बाद भी यहां कोई काम नहीं हुआ।

विधायक को आया गुस्सा

आज जब विधायक रमन अरोड़ा मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उनके साथ बदतमीजी की और धमकी दी। इस दौरान विधायक को भी गुस्सा आ गया है, उन्होंने कहा कि ये सब कौंसलर शैली खन्ना के पति विवेक खन्ना करवा रहे हैं। विधायक ने कहा कि वे किसी से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में यह समस्या साढ़े चार साल से हैं, इसे 6 महीने में दूर किया जाएगा।

जिस समय विधायक मौके पर निगम कमिश्नर दविंदर सिंह और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को इलाके की समस्या को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे थे, ठीक उसी समय दो लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा पर ही आऱोप लगा दिया। उनका आरोप था कि पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने जो काम शुरू करवाया था, उसे रमन अरोड़ा ने विधायक बनते ही बंद करवा दिया, जिससे इलाके के लोगों को सीवरेज के गंदे पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें: जालंधर में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

इस मौके पर पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। इस दौरान वहां आम आदमी पार्टी के नेता राजू मदान, वार्ड-16 से आम आदमी पार्टी के सेवादार दीनानाथ प्रधान समेत इलाके के भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इन लोगों ने कहा कि विधायक इलाके की समस्या दूर करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में लगे हैं।

उधर, पार्षद शैली खन्ना के पति और भाजपा नेता विवेक खन्ना ने कहा कि विधायक रमन अरोड़ा ने उन्हें फोन कर के 3 बजे बुलाया था। उन्होंने कहा कि एक साल पहले विधायक रहे राजिंदर बेरी ने काम शुरू करवाया था, लेकिन अभी तक काम नहीं हो सका है। इससे लोगों को परेशानी आ रही है। साढ़े चार साल में कई बार मुद्दा उठाया, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। लोग समस्या का समाधान चाहते हैं।

जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=XCoTxDVNuR4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *