Jalandhar News: स्थानीय निकाय मंत्री एक्शन में, अवैध निर्माण पर ATP ने पल्ला झाड़ा, इंस्पैक्टरों को शोकाज नोटिस भेजने का हुक्म, तबादले हो सकते हैं रद्द

Daily Samvad
6 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री (Local Bodies Minister Punjab) इंदरबीर सिंह निज्जर (Inderbir Singh Nijjar) ने जालंधर में पनप रही अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर कड़ा एक्शन लेने जा रहे हैं। सर्किट हाउस में निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग में उन्होंने साफ कहा है कि करप्शन कतई बरदाश्त नहीं है।

स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने माडल टाउन में गीता मंदिर के पास बन रही कामर्शियल इमारत और भगवान महावीर मार्ग पर फुटबाल चौक के पास हो रहे कामर्शियल निर्माण में अनियमितिता की शिकायत पर संबंधित एटीपी और इंस्पैक्टर से जवाब तलब भी किया।

इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, पत्रकार को भी लगी गोली

सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में बिल्डिंग ब्रांच की सबसे ज्यादा खिंचाई हुई। स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने एक शिकायत के आधार पर माडल टाउन में गीता मंदिर के पास कामर्शियल इमारत और फुटबाल चौक के पास बन रही एक कामर्शियल इमारत की शिकायत पर निगम कमिश्नर से जवाब तलब कर लिया।

इस दौरान निगम कमिश्नर दविंदर सिंह ने संबंधित इलाके के एटीपी से जवाब तलबी की है। बताया जा रहा है कि एटीपी ने साफ पल्ला झाड़ लिया औऱ कहा कि इसके लिए संबंधित इलाके के बिल्डिंग इंस्पैक्टर जिम्मेदार हैं। इस पर मंत्री ने संबंधित बिल्डिंग इंस्पैक्टरों को शोकाज नोटिस जारी करने का हुक्म दिया।

MLA अरोड़ा बोले- 250 करोड़ के पौधे कहां गए

मीटिंग में शामिल जांलधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के कामों में धांधली का आरोप लगाया। रमन अरोड़ा ने कहा कि 250 करोड़ रुपए के पौधे ही लगाए दिए गए, जबकि शहर में पौधे नहीं दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कामों में धांधली की जा रही है।

हालांकि नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों ने स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को बताया कि शहर में 250 करोड़ के पौधे लगाने का कोई प्रोजैक्ट ही नहीं है। न तो नगर निगम ने इस प्रोजैक्ट को पास किया है और न ही स्मार्ट सिटी के पास ऐसा कोई प्रोजैक्ट है। जब प्रोजैक्ट ही नहीं है, तो धांधली की बात नहीं उठती।

कालोनाइजर पर FIR दर्ज करवाने के आदेश

सूत्र बता रहे हैं कि मीटिंग में अवैध कालोनियों औऱ अवैध निर्माणों को लेकर स्थानीय निकाय मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद नगर निगम ने बिल्डिंग ब्रांच की एसटीपी मोनिका आनंद से अवैध कालोनियों पर अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नर ने मंत्री निज्जर से अवैध कालोनियों पर एक्शन समेत रिपोर्ट भेजने का वक्त मांगा है।

जोशी अस्पताल: इंस्पैक्टर और एटीपी पर कार्रवाई को भूले

स्थानीय निकाय मंत्री के सामने विधायक रमन अरोड़ा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जोशी अस्पताल का कार्ऱवाई हुई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जोशी अस्पताल के पास नक्शे के विपरीत खुदाई और लोगों का नुकसान करवाने वाले एमटीपी, एटीपी और बिल्डिंग इंस्पैक्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इस पर चुप्पी साध ली। फिलहाल सूचना यह है कि जोशी अस्पताल दोबारा उसी नक्शे पर निर्माण शुरू करवाने जा रहा है।

उधर, नाज कांप्लैक्स में अवैध रूप से बनाई गई मार्केट और कामर्शियल इमारत की शिकायत खुद विधायक रमन अरोड़ा ने मुख्यमंत्री से की थी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से निगम के एमटीपी से जवाब तलबी भी की गई, लेकिन इसके बाद नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी इस चिट्टी पर कोई एक्शन नहीं लिया। जिससे नाज कांप्लैक्स में अवैध इमारत विधायक को ही चिढा रही है।

सैक्रेटरी के आदेश की निकली हवा, निरस्त होंगे ट्रांसफर

पिछले दिनों स्थानीय निकाय विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए। इसमें नगर निगमों के कई अफसरों के तबादले किए गए। स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी ने ये तबादले करते हुए आदेश दिया था कि तत्काल प्रभाव से अफसर अपने नए स्टेशन को ज्वाइन करेंगे, लेकिन अभी तक नगर निगम का कोई भी अधिकारी न तो रिलीव किया गया और न ही नए स्टेशन पर इन अधिकारियों ने ज्वाइन किया।

चर्चा यह है कि अधिकारियों के एक गुट ने स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर से मिलकर इन तबादलों को निरस्त करने की मांग की है। जिससे कहा जा रहा है कि ये तबादले निरस्त हो सकते हैं। फिलहाल विभाग के सचिव द्वारा किए गए तबादले को निगम अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे किसी ने भी अपने स्टेशन पर सर्विस ज्वाइन नहीं किया।

जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, देखें

https://youtu.be/XCoTxDVNuR4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *