Police Encounter in Amritsar: अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच एनकाउंटर, सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पुलिस ने घेरा, दोनों तरफ से जारी है फायरिंग

Daily Samvad
2 Min Read

अमृतसर। Police Encounter in Amritsar, Sidhu Moose wala: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। खबर आ रही है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले गैंगस्टरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो रहा है। अमृतसर के अटारी-भाखना कलां रोड पर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग शुरू होने की खबर है। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं।

पता चला है कि इस सुनसान इलाके में बनी एक पुरानी हवेली में गैंगस्टर मनप्रीत सिंह कुस्सा और जगरूप सिंह उर्फ रूपा खुद को छिपाए बैठे थे। दोनों सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले उन तीन शूटरों में शामिल थे, जिन्हें एक वीडियो फुटेज में पिछले दिनों मोगा में घूमते देखा गया था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो हवेली को चारों तरफ से घेर लिया गया है। एनकाउंटर अभी जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: जालंधर में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

अमृतसर पुलिस की कई गाड़ियां भारत-पाक सीमा की तरफ एनकाउंटर साइट पर बैकअप टीम के तौर पहुंच रही हैं। ये गैंगस्टर भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े बताए जा रहे हैं। बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। उसने पिछले दिनों कथित रूप से एक आडियो जारी करके कहा था कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला की जान लेने का कोई अफसोस नहीं है।

जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, देखें

https://youtu.be/XCoTxDVNuR4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *