Amritsar Encounter: पुलिस ने सील किया पूरा गांव, हवेली की सघन तलाशी, गैंगस्टरों का पोस्टमार्टम शुरू

Daily Samvad
3 Min Read

अमृतसर। Amritsar Encounter: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में शामिल दो शार्प शूटरों काे एनकाउंटर में मार गिराने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। वीरवार सुबह से हवेली में जांच की जा रही है और आसपास के इलाकाें की तलाशी ली जा रही है।

पुलिस को आशंका है कि यहां हथियारों की बड़ी खेप हाे सकती है। उधर पता चला है कि घरिंडा थाने की पुलिस ने मारे गए जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में भी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी दो दिनों तक यह पूरा क्षेत्र सील रहेगा।

इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, पत्रकार को भी लगी गोली

दूसरी ओर, कल पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए दोनोंं गैंगस्‍टरों मनप्रीत सिंह मन्‍नू और जगरूप सिंह रूपा के शवों का पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है। वहां रूपा के पिता भी पहुंचे हैंं। अमृतसर के सिविल अस्पताल सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी पहुंचे हैं। उनके पास मिले बैग को खोला गया है, उसमें भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ है।

घटनास्थल पर एक एके-47 और 2 पिस्तौल दिखाए

सिविल अस्पताल में गैंंगस्टरों की पहचान करने के लिए पहुंचे। उनके साथ सिद्दू मूसेवाला के वे दो साथी भी थे, जो सिद्दू मूसेवाला की हत्या के दौरान उसके साथ गाड़ी में थे। तीनों ही पोस्टमार्टम हाउस के कमरे में गए और दोनों गैंगस्टरों की पहचान की। एफआईआर के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल पर एक एके-47 और 2 पिस्तौल दिखाए हैं।

पता चला है कि देर रात तक हवेली की सर्च के दौरान पुलिस को एक पिस्तौल और मिली है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद अगले दो दिनों तक इलाके को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस बात की जानकारी अमृतसर के डीसीपी (डिटेक्टिव) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने दी। घटनास्थल पर मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, देखें

https://youtu.be/XCoTxDVNuR4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *