Tejinderbeer Singh: जालंधर का तेजिंदरबीर NBA बास्केटबॉल इंटरनेशनल एकेडमी में सिलेक्ट, 15 साल की उम्र में कर दिखाया बड़ा कमाल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Tejinderbeer Singh, Basketball International Academy: जालंधर (Jalandhar) के 15 साल के 6 फुट कद वाले तेजिंदरबीर सिंह (Tejinderbir Singh) ने एनबीए (NBA) का ट्रायल क्लियर करके जालंधर का नाम रौशन किया है। बास्केटबॉल (Basketball) के खिलाड़ियों के लिए NBA बहुत बड़ा एक मुकाम है और तेजिंदरबीर ने अपनी मेहनत के साथ इस मुकाम को हासिल कर लिया।

बता दें कि तेजिंदर को दो बास्केटबॉल कोच ने ट्रेनिंग (Training) दी गई है और पिता भी बास्केटबॉल के खिलाड़ी थे तो उन्होंने भी उसे मोटिवेट किया है। इस मुकाम को हासिल करने को लेकर तेजिंदरबीर ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी है कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंच सका हूं।

इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर में दो गैंगस्टर ढेर, पत्रकार को भी लगी गोली

प्रैक्टिस को लेकर उन्होंने कहा कि कि मैं सुबह शाम तीन-तीन घंटे प्रैक्टिस करता था और मेरे कोच ने मुझे हमेशा सही टेक्निक सिखाई जिस वजह से आज मैं यहां तक पहुंच सका हूं। मेरे पिता का सपना भी था कि मैं बास्केटबॉल प्लेयर बनूं और आज कहीं ना कहीं मैं उनका सपना पूरा कर रहा हूं।

उम्र छोटी, जज्बा बड़ा

इसको लेकर कोच इंस्पेक्टर गुरकिरपाल ढिल्लो ने कहा कि किसी भी टीम के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है और इस लड़के में अनुशासन पूरी तरह से है। जिस वजह से इतनी छोटी उम्र में रहकर इस मुकाम पर पहुंच सका है और इसमें पहले दिन से ही वह जज्बा दिखाई देता है कि यह भारत का नाम रोशन करेगा।

प्रैक्टिस को लेकर उन्होंने कहा कि बाकी खेलों की तरह इसमें भी खास तकनीक होती है जो इसको रोज सिखाई जाती हैं, ताकि अपना खेल ओर बेहतर कर सके। दूसरे कोच भूपेंद्र सिंह (Bhpendra Singh) ने कहा कि पहले दिन से मैं इसमें देख रहा हूं इसको जो भी टेक्निक (Technique) सिखाई जा रही है वह यह बहुत जल्दी सीख रहा है।

जालंधर में SHO के सामने MLA को धमकी, देखें

https://youtu.be/XCoTxDVNuR4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *