Eco Friendly Diwali: इस बार मनाएं ईको फ्रेंडली दिवाली, पटाखों को कहें NO

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Eco Friendly Diwali: दिवाली (Diwali) यानी दीपों का त्‍योहार। हिंदू धर्म के सबसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहारों में से एक इस फेस्टिवल को देश भर में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। अगर इसके मनाने के पीछे के उद्देश्‍य की बात की जाए तो यह हमारे अंदर मौजूद सत्‍य के विजय और अंधकार पर उजाले की जीत का सेलेब्रेशन है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

इस दिन घर को सजाने और दीये जलाने की पुरानी परंपरा है। खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए लोग घरों में अल्‍पना, रंगोली बनाते हैं, लाइटिंग करते हैं, नए कपड़े आदि पहनकर पूजा पाठ करते हैं।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

वहीं शाम में देवी लक्ष्‍मी और गणेश की पूजा होती है और पटाखे जलाए जाते हैं। लेकिन पटाखों की वजह से हमारे आप पास का पर्यावरण काफी दूषित होते हैं और वातावरण को काफी नुकसान होता है। ऐसे में ईको फ्रेंडली (Eco Friendly) दीवाली को बढावा दिए जाने की बात की जाती है। लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आता कि आखिर पटाखों के बिना दिवाली कैसे मनाई जाए तो यहां हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार मजेदार तरीके से ईको फ्रेंडली दीपावली मना सकते हैं।

पटाखों को कहें NO

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई राज्यों ने अपना यहां पटाखों पर बैन लगा दिया है तो फिर ऐसे में पटाखों की बजाए बलून या रंगीन कागज के गुब्‍बारों से बच्‍चों को खेलना सिखाएं। वे इन्‍हें फुलाकर एक दूसरे के साथ फोड़कर मजे कर सकते हैं। इससे न ही किसी प्रकार का प्रदूषण होगा और न ही हमारा वातावरण गंदा होगा। यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है दिवाली को मनाने का।

मोमबत्तियों की बजाए करें दीप और लाईट का प्रयोग

घरों को सजाने के लिए इन दिनों बाजार में तरह तरह के दीये और एलईडी लाइट मिल रहे हैं। ऐसे में आप मोमबत्तियों की बजाए इनका प्रयोग करें। दरअसल मोमबत्तियों में पेट्रोलियम पदार्थ होते हैं जो पर्यावरण को नुकसान पहुचाते हैं। जबकि एलईडी लाइट बिजली की खपत को कम करता है। इसलिए हमेशा दिवाली में रात को मोमबत्तियों की जगह दीप और लाइट का ही इस्तेमाल करें।

 बनाएं ऑर्गेनिक रंगोली

आप अगर कैमिकल वाले रंगों से रंगोली बनाएंगे तो ये जमीन को प्रदूषित कर सकता है। ऐसे में अगर आप चावल, या फूल आदि का प्रयोग कर रंगोली बनाएंगे तो ये ट्रेडिशनल के साथ साथ खूबसूरत और रासायन मुक्‍त भी रहेगा। आप इसके लिए चावल, हल्दी, कॉफी पाउडर और कुमकुम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा गुलाब, गेंदा, कमल, अशोक की पत्तियों आदि से भी इन्‍हें सजा सकते हैं।

ऑर्गेनिक गिफ्ट रहेगा खास

दिवाली पर तोहफे देने की परंपरा होती है। ऐसे में अगर आप लोगों को चमकीली पॉलिथिन की बजाए न्‍यूज पेपर या हैं डमेड पेपर से अच्‍छी तरह से रैप कर गिफ्ट दें तो ये सभी को काफी पसंद आएगा। इस दिन ड्राई फ्रूट्स आदि या छोटे पौधे आदि तोहफे में दे सकते हैं। मिट्टी के डेकोरेशन भी आप दे सकते हैं।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *