डेली संवाद, नई दिल्ली। Ban On Construction: दिल्ली की हवा में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर हो गई है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर एक बड़ी घोषणा की है।अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली भर में कंस्ट्रकशन वर्क को रोक दिया गया है। मैंने श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को निर्देश दिया है कि इस अवधि के दौरान (जब निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं है) प्रत्येक निर्माण श्रमिक (लेबर्स) को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये प्रति माह दें।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। केंद्र सरकार किसानों से नफरत करती है। केंद्र सरकार ने किसानों को अगर इंसेटिव दिया होता तो किसान पराली नहीं जलाता। दिल्ली और पंजाब सरकार मिलकर इंसेंटिव देने को तैयार थे, लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया। कोई सहयोग नहीं किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
गोपाल राय ने कहा कि भाजपा लगातार ऐसे काम कर रही है, जिसकी वजह से प्रदूषण कम होने की बजाय बढ़ रहा है। बीजेपी सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है। दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने का लगातार प्रयास कर रही है। दिल्ली की जनता से मेरा निवेदन है कि अपना पूरा सहयोग दें, आपके आसपास अगर कंस्ट्रक्शन हो रहा है तो ग्रीन दिल्ली एप पर शिकायत कीजिये, तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने कंस्ट्रक्शन बंद होने से खाली बैठे श्रमिकों को 5000-5000 रुपये देने का ऐलान किया है। इसके तहत यह रकम श्रमिकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भी दिल्ली में निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों को 5000 रुपये दिए गए थे, क्योंकि काम ठप पड़ा था।
हिमाचल चुनाव: BJP को पेंशन की टेंशन! AAP और कांग्रेस अपने दावे
https://youtu.be/41zfB5IhRzs






