Rath Yatra: भगवान श्री तिरुपति बालाजी की भव्य रथयात्रा के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Rath Yatra: श्री सनातन धर्म सेवा संघ की ओर से 18 दिसंबर को लुधियाना में निकाली जा रही उत्तर भारत की पहली भगवान श्री तिरुपति बालाजी की रथ यात्रा के भव्य आयोजन को लेकर मल्हार रोड स्थित गोपाल स्वीट्स में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और बैठक में पहुंचे अलग-अलग धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने तन, मन व धन के साथ भगवान श्री तिरुपति बालाजी के स्वागत में कोई कमी ना रहने देने का भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें: Lovely Sweet और LPU के मालिक की मार्सिडीज ब्लैकलिस्टेड

प्रधान संजीव सचदेवा (शेरू) ,दर्शन लाल बवेजा ,विपन सूद काका, संजय जैन, कैलाश लड्डा, आशीष गुप्ता ,मदन गोयल और पार्षद राशि अग्रवाल ने बताया कि दक्षिण भारत के भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी जी 18 दिसंबर को लुधियाना में भगवान श्री तिरुपति बालाजी के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।

भगवान श्री तिरुपति बालाजी की भव्य रथयात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, बीआरएस नगर से होते हुए ई ब्लॉक मार्केट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ई ब्लॉक, ओरियंट सिनेमा, श्री दुर्गा माता मंदिर जी, एच, आई ब्लॉक, सीनियर सिटीजन होम, लोधी क्लब, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जे ब्लॉक, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जे ब्लॉक, श्री वैष्णो माता मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुए ग्रैंड वॉक के आगे से होकर अग्र नगर बी-ब्लॉक में बड़ी धूमधाम से संपूर्ण होगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 5000 से ज्यादा गाड़ियों की RC ब्लैकलिस्ट

उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के स्वागत को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है और पूरे रथ यात्रा मार्ग में कई जगहों पर भगवान श्री तिरुपति बालाजी की भव्य आरती उतारी जाएगी। उन्हें 56 तरह के भोग लगवाए जाएंगे और पूरे यात्रा मार्ग को रंग बिरंगी सुंदर लाइटों से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रथयात्रा से पूर्व भगवान श्री तिरुपति बालाजी के गर्भ ग्रह के दिव्य दर्शन सबके लिए मंगलकारी होंगे। भगवान श्री तिरुपति बालाजी हम सब पर कृपा बरसाने के लिए आ रहे हैं।

इस अवसर पर अन्य के अलावा, राजेश अग्रवाल, संजीव सचदेवा (शेरू), मधुसूदन सूद, कपिल गुप्ता, संजीव सूद, दानिश अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता, लकी शर्मा, श्रीमती गीता, राजेश अग्रवाल सीए, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान अजीत सिंगला, पार्षद राशि अग्रवाल, श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रधान बलविंदर अग्रवाल, दीपक जैन सीए, अशोक चावला एडवोकेट, हैप्पी कौशिक, सुखदेव कौशिक, अमित जिंदल, राजेश अग्रवाल, प्रिंस वालिया, राजीव शर्मा, लक्की गोड़, मिंटू छाबड़ा, मिंटू शर्मा, बॉबी कांसल, आरके गुप्ता, विनोद गुप्ता, योगेश गुप्ता, मनोज ढांडा, अशोक गर्ग, मदन गोयल, मनिंदर सिंह, जनीश मेहरा, बिट्टू सचदेवा, नितिन गुप्ता, बिंदिया मदान, रितु जोहर, बनवारी हरजाई, हरकेश मित्तल, रोशन कांत शर्मा, केशव गुप्ता, विनीत गुप्ता, जग्गेश कुमार, दीपक जैन, प्रिंस वालिया भी मौजूद रहे।

https://youtu.be/gxqxrxXgemY













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *