Airtel: Airtel के प्रीपेड रिचार्ज हुए अब महंगे, सबसे सस्ता प्लान बढ़ा इतने रुपए

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Airtel: टेलीकॉम कंपनियां बीते कुछ वर्षों से हर साल अपने रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा कर रही हैं। एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वोडा-आइडिया (Vi) कुछ दिनों में अंतराल में अपने टैरिफ प्‍लान्‍स की कीमतों में बढ़ोतरी करके यह जाहिर कर देती हैं कि इस मामले में वह एकसाथ हैं। इससे लोगों के पास कोई विकल्‍प भी नहीं बचता। अब Airtel ने फ‍िर अपने रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है।

ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया

कंपनी ने अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान की कीमत को करीब 57 फीसदी तक बढ़ाया है। एयरटेल का शुरुआती रिचार्ज प्‍लान अब 56 रुपये तक महंगा हो गया है। टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Airtel के रिचार्ज प्लान्‍स की कीमतों में यह बढ़ोतरी हरियाणा (B सर्कल) और ओडिशा (C सर्कल) में की गई है। दोनों ही सर्कलों में कंपनी ने अपने एंट्री लेवल पैक को महंगा कर दिया है।

एयरटेल ने 99 रुपये वाले एंट्री पैक को बंद कर दिया है। इस रिचार्ज प्‍लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा दिया जा रहा था। हरियाणा (B सर्कल) और ओडिशा (C सर्कल) में एयरटेल के एंट्री लेवल रिचार्ज की कीमत अब 155 रुपये हो गई है। कंपनी इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 1 जीबी डेटा और 300SMS के फायदे ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO

इस प्‍लान के खत्‍म होने के साथ ही एयरटेल के सभी प्‍लान अब अनलिमिटेड वॉइस कॉल वाले हो गए हैं, जैसे रिलायंस जियो के हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा (बी सर्कल) और ओडिशा (सी सर्कल) में यह कदम कंपनी ने काफी सोच-समझकर उठाया है। मौजूदा रिचार्ज सिर्फ 2जी ग्राहकों को ज्‍यादा बेचा जा रहा है। इससे 4G कंस्‍यूमर्स को ज्‍यादा असर नहीं होगा।

जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने

https://youtu.be/54UlOV6v-Q4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *