Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया संविधान दिवस, देश की गरिमा बनाए रखने की ली शपथ

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स (Innocent Hearts) के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) में छात्रों को देश के संविधान के बारे में जागरूक करने हेतु संविधान-दिवस बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया। सीबीएसई के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप में प्रस्तावना पढ़ते हुए भारत की संपूर्ण प्रभुता, समाजवाद, धर्म निरपेक्षता, लोकतंत्र गणराज्य की गरिमा को बनाए रखने की शपथ ली और यह प्रण लिया कि वे देश के संविधान का निष्ठा से पालन करेंगे और देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर कक्षाओं में विद्यार्थियों से ‘हमारा संविधान’ पर अनुच्छेद लिखवाया गया।

कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों से संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता तथा कक्षा 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों से वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। सामाजिक विज्ञान की अध्यापिकाओं ने कक्षाओं में विद्यार्थियों को संविधान के अनुच्छेदों की जानकारी दी। उन्होंने वहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संविधान की रक्षा करने हेतु प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

अपनी-अपनी ब्रांच के सभी प्राचार्यों ने विद्यार्थियों को भारत के संविधान के निर्माता डॉ. बी. आर. अंबेदकर की संविधान-निर्माण में अहम भूमिका से परिचित करवाया। उन्होंने उन्हें संविधान के तथ्यों से अवगत करवाते हुए मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों कैसे एक-दूसरे के पूरक हैं।

ऑस्ट्रेलियन लड़की की हत्या में मोस्ट वांटेड पंजाब का युवक दिल्ली में गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

https://youtu.be/gLv_WG6S450















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *