Punjab News: सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन को लेकर पंजाब पुलिस का अहम ऐलान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में बढ़ रही लगातार वारदातों को देखते हुए सी.एम. भगवंत मान (Bhagwant Mann) की तरफ से गन कल्चर पर नकेल डालने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे कि अगर कोई भी सोशल मीडिया या गाने को लेकर गन कल्चर को प्रमोट करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पंजाब पुलिस की तरफ से फेसबुक पर डाले गए पोस्ट को लेकर काफी पर्चे दर्ज किए गए थे।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

अब पंजाब सरकार के आदेश के तहत सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में असला लाइसेंस और मामले दर्ज होने के बाद डीजीपी गौरव यादव ने आज सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन को लेकर अहम ऐलान किया है। डीजीपी गौरव यादव ने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हथियार के प्रदर्शन को लेकर अपलोड किसी भी तरह की फोटोज व वीडियो आदि कंटेट को 72 घंटे के भीतर खुद हटाने को कहा है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्विटर हैंडल पर जारी इस ट्वीट में कहा है कि सीएम भगवंत मान द्वारा 3 दिन का समय देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के तहत अगले तीन दिनों तक हथियारों के प्रदर्शन को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा ताकि लोग खुद ही ऐसी सामग्री को हटा सकें। इसके बाद अगर सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, टि्वटर और व्हाट्सएप पर ऐसी कोई भी आपत्तिजनक तस्वीरें या कटेंट मिला तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऑस्ट्रेलियन लड़की की हत्या में मोस्ट वांटेड पंजाब का युवक दिल्ली में गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

https://youtu.be/gLv_WG6S450




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar