Punjab News: पंजाब में व्यापारियों पर 3 दिन चली IT रेड, करोड़ों रुपये बरामद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के जिला लुधियाना में तीन दिन से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी अब समाप्त हो गई है। बता दे कि विभागीय कार्रवाई डिपार्टमेंटल व कॉस्मेटिक स्टोर मनीराम बलवंत राय , निक्कामल ज्वेलर व सरदार ज्वेलर के निवास स्थान सहित कार्यालयों पर कार्रवाई की जा रही थी। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार कार्रवाई से लगभग 16 करोड़ की रिकवरी की गई, जिसमें नकदी व ज्वेलरी दोनों शामिल है। इसके साथ जानकारी यह भी प्राप्त हुई है, कि केवल मनीराम बलवंत राय के कार्यालय सहित निवास स्थानों को मिलाकर लगभग 8 करोड़ की रिकवरी की गई है, जिसमें अधिकतर कैश निवास स्थानों से बरामद किया गया है। जबकि बाकि 8 करोड़ की रिकवरी अन्य दोनों ज्वेलरों से जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

यह भी बताया जा रहा है कि उक्त मालिक मौके पर जब्त कैश व ज्वेलरी का ब्यौरा नहीं दे पाए, जिसके चलते जब्त सामान कर, अगली कार्रवाई के लिए साथ कब्जे में ले लिया गया। इसके साथ भारी मात्रा में लूज पर्चियां, दस्तावेज व डिवाइस भी कब्जे में लिए गए है।

ये छापामारी गुरुवार को लुधियाना, जालंधर, दिल्ली और गुजरात में तीन समूहों से संबंधित 20 से अधिक परिसरों पर शुरू हुई थी। जिनमें से दो (निक्कमल और सरदार) आभूषण कारोबार में हैं जबकि तीसरा व्यापारी (मणि राम बलवंत राय) किरयाना और कॉस्मेटिक स्टोर है।

ऑस्ट्रेलियन लड़की की हत्या में मोस्ट वांटेड पंजाब का युवक दिल्ली में गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

https://youtu.be/gLv_WG6S450















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *