Jalandhar News: जालंधर डीसी दफ्तर में धरना जारी, किसानों ने दी चेतावनी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में डीसी ऑफिस में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा आज धरने का चौथा दिन है। एस.डी.एम-2 बलबीर राज सिंह व अन्य अधिकारियों ने किसान नेताओं से मुलाकात कर धरना को समाप्त कराने का प्रयास किया परंतु प्रदर्शनकारी किसानों ने अधिकारियों को दो टूक बताया कि किसानों की ममांगे जब तक पूरी नहीं की जाएगी तब तक यह धरना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

वहीं मंगलवार को डीसी आफिस खुलने के बाद लोगों और स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान मांगों को लेकर बाद दोपहर केंद्र व राज्य सरकार के पुतले फूंकेंगे। वहीं किसानों ने गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कमेटी के प्रदेश सचिव सुखविंदर सिंह सबरा व जिलाध्यक्ष सलविंदर सिंह जानिया ने समाज को मानवता के लिए नौंवी पातशाही के बलिदान से अवगत कराया।

पार्किंग स्थल पर धरना लगाने से लोगों को वाहन खड़े करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वहां फार्म बेचने वाले टाइपिस्ट तथा ओथ कमिश्नरों को दिक्कतें हो रही है। धरने में किसानों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं पूरी की गई तो संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा, जिसके कारण लोगों को आने वाली दिक्कतों के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण पहले ही जनता को बर्बाद कर चुकी है और अब प्रीपेड मीटर में चिप लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को आंदोलन के दौरान किए गए वायदों को शीघ्र पूरा करना चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा।

कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव

https://youtu.be/BQIBsxNR6MM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *