UK-China: UK-China संबंधों का “स्वर्णिम काल समाप्त”- Rishi Sunak

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, ब्रिटेन। UK-China: ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने सोमवार को चेतावनी दी है कि चीन (China) ब्रिटेन के “मूल्यों और हितों” को एक संस्थागत चुनौती दे रहा है। शंघाई विरोध प्रदर्शनों (Shanghai Protests) के दौरान बीबीसी पत्रकार की तरफ से पिटाई के आरोप लगाए जाने के बाद, इस घटना की निंदा करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यह बयान दिया।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

विदेश नीति पर अपने पहले बड़े भाषण में सुनक ने कहा कि ब्रिटेन-चीन संबंधों का कथित “स्वर्णिम-युग” अब खत्म हो चुका है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून इसके बड़े हिमायती थे। ऋषि सुनक ने कहा, “ब्रिटेन-चीन संबंधों के स्वर्णिम युग का विचार इस मासूम विचार पर टिका था कि व्यापार के रास्ते सामाजिक और राजनैतिक बदलाव आएंगे।”

उन्होंने लंदन के लॉर्ड मेयर बैंक्वेट हॉल में कहा, ब्रिटेन को, “चीन के साथ रिश्तों के तौर-तरीकों में सुधार लाना होगा। हमने पहचाना है कि चीन हमारे मूल्यू और हितों को सोच-समझ कर चुनौती दे रहा है। जब चीन में अधिक तानाशाही बढ़ती है तो यह चुनौती और बड़ी हो जाती है।”

ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप

ऋषि सुनक ने कहा, हम चीन को वैश्विक मामलों में नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते चाहें वो वैश्विक आर्थिक स्थिरता का मामला हो या फिर पर्यावरण बदलाव का मुद्दा। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान और कई दूसरे देश भी इसे समझते हैं। तो हम एक साथ मिल कर इस तीखी प्रतिस्पर्धा से निपटेंगे जिसमें कूटनीति और बातचीत का रास्ता शामिल है।”

कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव

https://youtu.be/BQIBsxNR6MM















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *