Punjab News: मान सरकार को बड़ा झटका, केंद्र ने ग्रामीण विकास फंड जारी करने से किया इनकार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास फंड को तत्काल जारी करने से इनकार कर पंजाब सरकार को आर्थिक झटका दिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ग्रामीण विकास फंड को तुरंत जारी करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि केंद्र की ओर 3 फसली सीजन का ग्रामीण विकास कोष (आरडीएफ) पैडिंग है, जिसकी राशि 2880 करोड़ है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

इससे पंजाब के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण संपर्क सड़कों के नए निर्माण और मरम्मत परियोजनाओं पर ब्रेक लग सकता है। पंजाब सरकार को केंद्र से ग्रामीण विकास के लिए 2880 करोड़ रुपए मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन केंद्र ने अभी तक ये फंड देने से मना कर दिया है। पंजाब सरकार ने केंद्र के इस रवैये का विरोध किया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि राज्य के फंड को रोकना राज्य के हक और किसानों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की शर्तों के अनुसार ग्रामीण विकास अधिनियम में कानून के अनुसार संशोधन किया गया कि आरडीएफ के पैसे का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा। इस कोष का उपयोग उन कार्यों में किया जाएगा जिनके लिए यह निर्धारित किया गया है।

गुजरात में पहली चुनावी अग्निपरीक्षा… जानिए 89 सीटों का पूरा लेखा-जोखा

https://youtu.be/RxMXjD3bmL4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *